Bhopal News: शिकारा का लुत्फ उठा पाएंगे राजधानीवासी, कश्मीर की डल झील की तर्ज पर चलेंगे शिकारे, आज से शुरू होगा संचालन

भोपाल।Bhopal News: मध्यप्रदेश के राजधानीवासियों के लिए जम्मू कश्मीर की डल झील की तरह अब भोपाल के बड़ा तालाब में शिकारे चलाएं जाएंगे। इसे लेकर भोपाल नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। आज से एक शिकारे से संचालन शुरू होगा। बताया गया की बड़ी झील को प्रदूषण मुक्त करने और नागरिकों को पर्यटन की सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
बताया गया कि इसका शुभारंभ महापौर मालती राय के द्वारा किया जाएगा। महापौर ने बताया कि तालाब को प्रदूषण मुक्त रखने और नागरिकों को बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह नई पहल की जा रही है, चूंकि क्रूज का संचालन बंद कर दिया गया है, इसलिए शिकारा चलाने का निर्णय लिया गया है।
Bhopal News: बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने ने बड़े तालाब में 10 महीने पहले 12 सितंबर को क्रूज और मोटर बोट के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद से सिर्फ सामान्य बोट ही चलाई जा रही थी, लेकिन अब कश्मीर की डल झील की तर्ज पर शिकारे चलाएं जाएंगे। वहीं बताया गया कि अगर पर्यटकों का रुझान बढ़ा तो नगर निगम के द्वारा और भी शिकारे संचालित करना शुरू करेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp