PM Modi Italy Visit: G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होकर PM जॉर्जिया मेलोनी से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। PM Modi Italy Visit: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा इटली जा रहे हैं। बताया गया कि इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे। बता दें कि तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा है। G7 समिट के लिए रात 3:30 बजे पीएम मोदी अपुलिया के ब्रिंडसी एयरपोर्ट पहुंचे।
पीएम मोदी 14 जून को जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पहुंचे। पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी। G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा। उन्होंने कहा कि, ‘विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।’
PM Modi Italy Visit: दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 जून के बीच आयोजित होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली के दौरे पर हैं। इस साल G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया एरिया स्थित बोर्गो एग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में किया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा G7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp