जिले के ग्राम किरना के किसानों को वर्मी बेड एवं सब्जी बीज का वितरण

जिले के ग्राम किरना के किसानों को वर्मी बेड एवं सब्जी बीज का वितरण
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर विगत दिनों उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम किरना के किसानों को वर्मी बेड और उन्नत प्रजाति के
सब्जी बीज का वितरण किया गया। ग्राम किरना में आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज मिलने से यहां के किसान उत्साहित थे। किसानों ने बताया कि सब्जी बीज रोपित करने के लिए यह सीजन उपयुक्त है ऐसे सीजन में उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज मिलने से वे उत्साहित है। उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज को रोपित करने से उत्पादन अधिक होगा और उन्हे अधिक लाभ भी प्राप्त होगा। इसके पूर्व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को वर्मी खाद निर्माण के लिए एवं सब्जी बीज की नर्सरी तैयार करने और उचित समय पर खाद तथा दवाई का उपयोग करने की सलाह दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100