Uncategorized

Jagannath Mandir: सरकार बनते ही बीजेपी ने पूरा किया वादा, CM और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में आज खोले जाएंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार

भुवनेश्वर।Jagannath Mandir: ओडिशा के नए सीएम मोहन चरण मांझी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने पहली कैबिनेट मीटिंग की, जिसमें फैसला लिया गया कि गुरुवार यानी आज सुबह जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही मंदिर की मौजूदा सभी जरूरतों के लिए कॉपर्स फंड स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। ओडिशा की नई भाजपा सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव मंजूर किया है।

Read More: PM Modi Italy Visit: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा आज, इटली के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल 

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी सहित पूरा मंत्रिमंडल भी गुरुवार सुबह चार द्वारों के खुलने के साक्षी बनने के लिए तीर्थ नगरी में रहेगा। CM और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में ही मंदिर के चारों द्वार खोले जाएंगे। माझी ने बताया, ‘राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों की उपस्थिति में जगन्नाथ पुरी के सभी चारों द्वार खोलने का फैसला लिया गया है। इससे भक्तों को चारों द्वारों से मंदिर तक पहुंचने को मिलेगा। सभी मंदिरों के द्वार खोलना भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के वादों में से एक था। द्वार बंद होने के कारण भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।’

Read More: Budh Rashi Privaratan: बुध के चाल से बिगड़ सकता हैं जीवन का जायका.. कर्क के लिए पारिवारिक टेंशन तो तुला के लिए कारोबारी नुकसान की आशंका, पढ़े राशिफल

Jagannath Mandir: इसके साथ ही बता दें कि ओडिशा में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बुधवार को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने मंदिर से जुड़े अहम मुद्दों की देखभाल के लिए 500 करोड़ रुपये के विशेष कोष का भी ऐलान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button