पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा: आरोपी द्वारा सहयोगियों व प्रेमिका से मिलकर नरेंद्र श्रीवास की हत्या कर शव को शराब भट्ठी के पीछे लगाया ठिकाना ..
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा: आरोपी द्वारा सहयोगियों व प्रेमिका से मिलकर नरेंद्र श्रीवास की हत्या कर शव को शराब भट्ठी के पीछे लगाया ठिकाना ..
मुंगेली 7 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी का अपने पड़ोसी राकेश श्रीवास से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसकी भनक पति नरेंद श्रीवास को लगा जिसके चलते राकेश श्रीवास व मृतक नरेंद्र श्रीवास के बीच कुछ महीने पहले वाद विवाद हुआ था इसके चलते पूजा श्रीवास ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 7 जून को रेहूटा शराब भट्टी के पीछे नरेंद्र श्रीवास का शव पड़ा मिला था मुंगेली पुलिस ने मृतक का पीएम कराया। जिसमें मृतक की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि की गई थी।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच पडताल के दौरान संबधितो का करीबन 500 मोबाईल नंबरो का काल डिटेल साइबर सेल से टावर डम्प घटना स्थल के आस-पास के सीसी कैमरा फुटेज लिया गया, अवलोकन तथा मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सीसी कैमरा फुटेज आरोपीगण शिवम साहू, अजय धुरी तथा राकेश श्रीवास को अलग अलग पुलिस टीम भेजकर बिलासपुर एवं रायपुर से पकड कर थाना लाया गया आरोपी राकेश श्रीवास से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर बताया नरेन्द्र श्रीवास की पत्नी पूजा श्रीवास मेरे से प्रेम संबध चल रहा था और नरेन्द्र श्रीवास बात करते हुये पकड लिया था इसी कारण उसके साथ विवाद चल रहा था और पूजा श्रीवास को पाने के लिये नरेन्द्र श्रीवास को रास्ते से हटाने के लिये पूरी प्लानिग के साथ उसकी हत्या करने का प्लानिग किया
हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार..
01 राकेश श्रीवास पिता स्व०रामलोचन श्रीवास उम्र 29 साल निवासी बसीरखान वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
02 शिवम साहू पिता छतलाल साहू उम्र 19 साल निवासी लगरा सीपत थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ०ग०
03 अजय उर्फ अज्जू धुरी पिता मदन धुरी उम्र 22 साल निवासी लगरा सीपत थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ०ग०
04 श्रीमति पूजा श्रीवास पति नरेन्द्र श्रीवास उम्र 23 साल निवासी खरीपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
05 विनोद पिता स्व०उत्तम श्रीवास उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 शंकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
06 सत्यनारायण उर्फ छोटू पिता रमेश श्रीवास उम्र 31 साल निवासी वार्ड कमांक 21 विनोबाभावे वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि कमलफुल साहू, आरक्षक टेक सिंह साहू, शशी गंधर्व, मनोज टंडन, भवन मरावी, दुर्गेश यादव, जलेश्वर कश्यप, तथा साइबर सेल प्र.आर मनीष सिंह, दयालगवास्कर, यशवत डाहिरे, आर. गिरीराज परिहार, राजू साहू, भेषज पाण्डेकर, का सम्पर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदान रहा।