छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर सांसद तोखन साहू को दी बधाई।बिलासपुर सांसद तोखन साहू का NDA की मोदी सरकार के मंत्री मंडल में शामिल होना छत्तीसगढ़ के लिये गर्व का विषय है।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
विधानसभा बिल्हा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधानसभा के विधायक धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर सांसद तोखन साहू को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्त्व वाली सरकार के केंद्रित मंत्री मंडल में शामिल किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मिलकर आभार व्यक्त किया साथ ही बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने हुए कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को शामिल किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए काफी गौरव का विषय है साथ ही बिलासपुर जिले के लिए भी ये गर्व की बात है. मैं तो तोखन साहू को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. वे छत्तीसगढ़ की जन भावनाओं के अनुरूप इस प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां के विकास पर जोर देंगे. जो केंद्र सरकार से संबंधित है, उसको हमारे छत्तीसगढ़ का हक दिलाने में वे सफल होंगे, ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं.” उन्होंने कहा कि तोखन साहू NDA की सरकार में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे और बिलासपुर की जनता की आवाज़ को देश की लोकसभा तक पहुँचायेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश सिंह, बिलापुर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button