छत्तीसगढ़

कर्मचारियों के वेतन की जुलाई से शुरू होगी नयी व्यवस्था, वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश, सभी DDO अब…

जुलाई महीने से वेतन की नयी व्यवस्था शुरू होगी। इसे लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नर को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में साफ निर्देश दिया गया है कि सभी ट्रेजरी में ई-देयर व ई लेखे की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसे लेकर सभी कोषालय में आहरण व संवितरण अधिकारियों की तरफ से आनलाइन तथा आफलाइन दोनों माध्यमों से देयकों की प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है।राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जुलाई 2024 से सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी राज्य के सभी कोषालयों में देयकों का प्रस्तुतीकरण सिर्फ आनलाइन माध्यम से करेंगे। कोषालयों में महालेखाकार को भेजे जाने वाले मासिक लेखे को ई लेखे के के रूप में भेजने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button