‘अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती’..! सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान, NDA को लेकर कही ये बात..
CM Mamata Banerjee on NDA : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में शानदार जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की तथा लोकसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। इस बीच, ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और शुभकामनाओं को लेकर एक बयान दिया है।
CM Mamata Banerjee on NDA : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे खेद है, लेकिन मैं एक असंवैधानिक, अवैध पार्टी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं नहीं दे सकती। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए होंगी। मैं सभी सांसदों से कहूंगी कि वे अपनी पार्टी को मजबूत करें…हम आपकी पार्टी को नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से विभाजन होगा, आपकी पार्टी के लोग खुश नहीं हैं।”
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee says, “I am sorry, but I cannot wish well to an unconstitutional, illegal party for forming the government. My best wishes will be for the country. I will tell all the MPs to strengthen their party…We will not break your party… pic.twitter.com/M90jtXZ6AQ
— ANI (@ANI) June 8, 2024
बता दें कि तृणमूल ने बंगाल में अपना वर्चस्व कायम रखा है और पार्टी ने प्रदेश की 42 में से 29 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। राज्य में, मुख्य विपक्षी दल भाजपा की सीट संख्या घट कर 12 रह गई, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली।