परदेशी ने किया समय की प्रतिध्वनि का विमोचन

भिलाई। प्रसिद्ध बंगला कवि दीपक सरकार की किताब समय की प्रतिध्वनि का विमोचन रविवार को मुख्य अतिथि कथाकार डॉ. परदेशीराम वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बंगला साहित्य के पुरोधा समर घोष, डॉ. पी. मुखर्जी, मीता दास विशेष रूप से उपस्थित थे। कलाकार कृष्ण कुमार पाटिल, नारायण चंद्राकर विमोचन समारोह में विशेष आमंत्रित थे।
कृति के विमोचन कं पश्चात् दीपक सरकार ने कहा कि, हर कृति समय की प्रतिध्वनि ही होती है। मैंने समय की प्रतिध्वनि को किस तरह सुनकर आपको सुनाया यह जानने की जिज्ञासा है। मुख्य अतिथि डॉ. परदेशीराम वर्मा ने कहा कि, इसके पूर्व भी हिन्दी एवं बंगला की द्विभाषी कृति दीपक सरकार लिखकर चर्चित हो चुके हैं। कृष्ण कुमार पाटिल का गायन खूब सराहा गया। पाटिल ने छत्ताीसगढ़ी गीतों को रागबद्द कर सुनाया, श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर दैनिक जीवन में सहयोगी रहने वाले मजदूर, डाकिया, सफाई कर्मी आदि का सम्मान दीपक सरकार ने किया।
समारोह में गीता सरकार, डॉ. बीना सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. वीरेन्द्र सूरी, धुनीराम वर्मा, शिवनाथ देवान, नंदलाल चौधरी, डॉ. निशा श्रीवास्तव, मनोरंज दास, गीता देव सिकदर, शोभारंजन विश्वास, प्रकाश मण्डल, शोभनाथ मंडल, मधुमिता, यमुनोत्री वर्मा, श्रीमती उषा, श्रीमती ममता उपस्थित थे, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सोरेने सरकार ने व्यक्त किया।