छत्तीसगढ़
शासकीय महिला आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप 13 को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240607-WA0032-5-720x470.jpg)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
शासकीय महिला आईटीआई कोनी में 13 जून को सवेरे 9 बजे से आईटीसी लिमिटेड, मनहोराबाद, जिला मेडक, तेलंगाना द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में महिला ट्रेनी ऑपरेटर के कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवश्यक योग्यता 10वीं, किसी भी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवश्यक दस्तावेज के रूप में मार्कशीट और आधार, पेन कार्ड की ओरिजनल एवं 3-3 फोटोकॉपी, वर्तमान की 5 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। इन पदों के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।