छत्तीसगढ़

दूपत्ता और मनरेगा श्रमिकों का भी श्रम विभाग में होगा पंजीयनपंजीयन कराने 8 जून से शिविरों का सिलसिलाश्रम विभाग की योजनाओं का भी उन्हें मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में श्रम विभाग में तेंदूपत्ता संग्राहकों का पंजीयन छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल एवं मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीयन करने हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, जिला बिलासपुर द्वारा मेगा शिविर का आयोजन 8 जून से 6 जुलाई तक लगभग 96 दिनों के विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रथम शिविर दिनांक 8 जून को कोटा विकासखण्ड के धनरास, मोहतरा, शिवतराई, बैगापारा, रिगवार, पिपरपारा, खरसिया, सेमरिया, मझगांव, झिंगटपुर, पुडू-अ, पुडू-ब, लमनाझार, बंगलाभाठा, मझगवां, बरगवा, लुसदा, केदाडांड के लगभग 2000 तेंदूपत्ता श्रमिकों के पंजीयन हेतु विभागीय कर्मचारियों द्वारा शिविर का आयोजन प्रात 8 बजे बजे से किया जा रहा है। उक्त जानकारी सहायक श्रमायुक्त आर. के. प्रधान द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग के सहयोग से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंजीयन कराने श्रमिकों को आधार कार्ड, बैंक पास बुक, तेंदूपत्ता कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। पंजीयन हो जाने पर उन्हें श्रम विभाग की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button