Uncategorized

आकर्षण का केन्द्र बनी विशाल की बनाई लाईव स्कीन पेंटिंग

भिलाई। सूर्या माल ट्रेजर आइलैण्ड नेहरु नगर परिसर में इन दिनों 23 वर्षीय युवा इंजीनियर विशाल सिंह द्वारा बनाई गई  लाइव स्कीन पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। विशाल ने बताया कि  इस पेंटिंग को उन्होंने मात्र 5 मिनट में बनाया है। गृृहिणी माता गीता सिंह, बीएसपी के रेलमिल विभाग में कार्यरत शशि कुमार सिंह के पुत्र एवं एमबीए (एचआर फाइनेंस) अध्ययनरत प्रियंका सिंह के अग्रज विशाल का मानना है कि लीक से हटकर कुछ करने की चाहत ने इस ओर आकर्षित किया है।

Related Articles

Back to top button