सांसद विजय बघेल जी को पुनः दूसरी बार ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई प्रेषित किया .. विधायक ललित चंद्राकर
सांसद विजय बघेल जी को पुनः दूसरी बार ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई प्रेषित किया .. विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग/दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली ,उतई ,अंजोरा तीनों मंडल के कार्यकर्ता द्वारा विधायक श्री ललित चंद्राकर जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा से लोकप्रिय सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी को पुनः दूसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया प्रभु श्रीराम से आपके कुशल कार्यकाल की कामना करता हूं, साथ ही दुर्ग लोकसभा के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को उनके निस्वार्थ परिश्रम और समर्थन हेतु धन्यवाद एवं सादर प्रणाम करता हूं।मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी जीत क्षेत्र के विकास और प्रगति में अहम भूमिका निभाएगी।
आपको सफल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएँ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्री गिरेश साहू जी , शैलेंद्र शेंडे,जी फत्ते लाल वर्मा जी मंत्री श्री रोहित साहू जी सांसद प्रतिनिधि श्री पप्पू चंद्राकर जी, रिसाली मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शेंडे जी, रिसाली मंडल महामंत्री श्री राजू जंघेल जी, सोनू राजपूत जी रिसाली मंडल महामंत्री श्री दशरथ साहू जी, समाज सेवी सोनू राम सिंग,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्की सोनी जी, दुर्ग जिला आईटी सेल प्रभारी श्री प्रमोद सिंह जी, रिसाली मंडल नेता प्रतिपक्ष श्री शैलेश साहू जी, रिसाली मंडल मंत्री श्री अजित चौधरी जी, चंदू देवांगन जी दुर्गेश साहू जी रिसाली मंडल मंत्री श्री अनूपम साहू जी,पार्षद मनीष यादव जी , अजीत चंद्राकार जी रिसाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र निर्मलकर जी, रिसाली मंडल आईटी सेल प्रभारी श्री रीना नैय्यर जी, प्रभारी सोशल मीडिया व कॉल सेंटर श्री पूनमचंद सपहा जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री सतीश दुबे जी, जिला मिडिया प्रभारी श्री हिमांशु चंद्राकर जी सोसल मीडिया प्रभारी विवेक बंछोर जी सलाखन सिंह,अनिल साहू, जितेंद्र अमृत देवांगन,सन्नी, पुरेन्द्र साहू मुन्ना पाण्डे सुनील साहू तेजवीर सिंह अनुपम साहू टीकम साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचनसिंह ,पार्षद सुनंदापप्पू चंद्राकर सविता धवस, रमा साहू,अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, उपासना साहू,ऊषा साहू आशा उमर लक्ष्मी राजपूत सुनिता विश्वकर्मा मोगरा आरती सुषमा सिंह ललिता सिंह माया यादव आरती शर्मा, आदि संग तीनों मंडल और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रदेश जिला मंडल के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य, पार्षद, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व शक्ति केंद्र के प्रभारी, जिला संयोजक, जिला सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, मिडिया, सोशल मीडिया, आईटी सेल के संयोजक, सहसंयोजक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|