Uncategorized
एल्डरमेन बनाने गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन
भिलाई। असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिश कश्यप ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र सोैंपकर नगर निगम भिलाई में एल्डरमेन बनाने की बात कही। श्री कश्यप पिछल्ेक 20 वर्षोँ से कांग्रेस के सिपाही के रूप में काम कर रहे है, और हर चुनाव में जी तोड मेहनत कर पार्टी के लिए कार्य करते रहे है, अब चूकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। सभी वरिष्ठ नेताओं की आशर्वाद से वे एल्डरमेन बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। एल्डरमेन की नियुक्ति का आशीर्वाद की उम्मीद वरिष्ठ नेताओं से श्री कश्यप को है।