शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
RajeevGupta
कोंडागाँव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में दिनांक 14/11/ 2019 को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जन्म दिवस पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षक सुखदेव भारद्वाज एवम श्रीमती उत्तरा साहू एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में चाचा नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं द्वारा कविता कहानी एवं बाल गीत सुनाया गया तथा संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, सुखदेव भरद्वाज एवं श्रीमती उत्तरा साहू ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। इसलिए हम उनकी जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। पंडित जवाहर लाल नेहरू जी गुटनिरपेक्ष नीति के प्रबल समर्थक थे। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओं को स्थानीय कूद रस्सी कूद, विलस तवा फेक है एवं रिंग खेल खिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से चॉकलेट वितरण किया गया।