Uncategorized

MP lok sabha Election Results Live: मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे, खजुराहों से वीडी शर्मा और भोपाल से आलोक शर्मा आगे

MP lok sabha Election Results Live:  भोपाल। मध्यप्रदेश में भी बैलेट से मतों की गिनता खत्म हो गई है, अब ईवीएम से गणना शुरू हो गई है। राजधानी की भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा आगे चल रहे हैं। प्रदेश की कुल 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। खजुराहो से वीडी शर्मा आगे चल रहे हैं।

वहीं विधानसभावार बात करें तो पानसेमल विधानसभा मे काँग्रेस 3259 वोट से आगे है, राजपुर विधानसभा 6674 वोट से भारतीय जनता पार्टी आगे है। सेंधवा मे कांग्रेस 5119 की बढ़त है। बड़वानी 1298 मतों से बजेपी आगे हैं। जिले की चार विधानसभा कांग्रेस के पोरलाल खरते 406 मतों से आगे है।

अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा से करीब 6227 वोट से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं।

रतलाम झाबुआ लोकसभा के रतलाम सिटी विधानसभा में पहले राउंड में 5195 बीजेपी, 2442 कांग्रेस, बीजेपी 2753 से आगे है।

MP lok sabha Election Results Live:  सैलाना विधानसभा में पहले राउंड में 3950 बीजेपी, 2949 कांग्रेस, 2053 आप, बीजेपी 1001 से आगे है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा में पहले राउंड में 6751 बीजेपी, 2655 कांग्रेस मत मिले हैं। बीजेपी 4696 से आगे है।

खरगोन में पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल 5 हजार वोटो से आगे, कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते पीछे है। गजेंद्र पटेल को 21 हजार मत मिले,कांग्रेस उम्मीदवार 16 हजार मत मिले हैं।

राजगढ़ में लोकसभा सीट डाक मत पत्रों की गिनती हुई है। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह अभी तक 752 वोटो से आगे हैं।

read more: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : किसे मिलेगी दिल्ली की गद्दी? कुछ ही देर में होगी वोटों की गिनती शुरू, आज हो जाएगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

read more: Mangal ka Rashi Parivartan: मंगल के राशि परिवर्तन से होगी इन राशियों की कायापलट.. इन राशियों को मिलेगी चुनावी राजनीति में अपार कामयाबी

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button