Uncategorized

CM Sai On Election Result : ‘अभी एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं, 4 जून के बाद EVM पर फोड़ेंगे हार का ठीकरा’, सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर : CM Sai On Election Result : छत्तीसगढ़ समेत देशभर में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुका है और एग्जिट पोल में NDA को बहुतम मिलता हुआ दिखाई दिया है। एग्जिट पोल की माने तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा के सभी नेता बेहद ज्यादा खुश है और बोल रहे हैं कि, एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा आंकड़ा बदलेगा और NDA 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। भाजपा के दिग्गज नेताओं के बयानों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का भी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, इस बार हम 400 पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 7th pay commission gratuity calculator: चुनावी परिणाम आने से पहले सरकारी कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, सीधे 5 लाख रुपए का होगा फायदा, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश

चुनाव परिणाम को लेकर सीएम साय ने कही ये बात

CM Sai On Election Result : दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय बीती शाम WRS कॉलोनी में आयोजित छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि, हम लोगों ने जो क्रिकेट का प्रीमियर लीग खेला है उसके परिणाम आने वाले हैं, जिसमें निश्चित तौर पर हम लोग 400 रन बनाएंगे।

कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, अब वो हार रहे हैं तो उसका ठीकरा किसी के सिर पर तो फोड़ेंगे ही। अभी कांग्रेस वाले एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं 4 जून के बाद EVM पर भी सवाल उठाएंगे।

हम लोगों ने जो क्रिकेट का प्रीमियर लीग खेला है उसके परिणाम आने वाले हैं, जिसमें निश्चित तौर पर हम लोग 400 रन बनाएंगे।

रायपुर के WRS कॉलोनी में आयोजित छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता में pic.twitter.com/h7Pr6FddIF

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 3, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button