Uncategorized

Anupama Written Update 25 April 2025: खुद को खतरे में डालकर अनुपमा बचाएगी ईशानी की जान, शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा फूल ऑन ड्रामा

Anupama Written Update 25 April 2025/ Image Credit: JioHotstar

नई दिल्ली: Anupama Written Update 25 April 2025: डायरेक्टर राजन शाही के शो अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इस शो में दर्शकों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं। शो में देखने को मिलने वाले ड्रामे में हर रोज कुछ ऐसा होता है जो दर्शकों को शो से बांध कर रखता है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है। अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि, सभी लोग ख्याति और पराग की सालगिरह की पार्टी की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राइस मिल में भीषण हादसा, ‘ड्रायर’ फटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर 

अनुपमा को होगा माही पर शक

Anupama Written Update 25 April 2025:  अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहिया जाएगा कि, आर्यन माही को कोठारी हवेली में आमंत्रित करता है, जिससे प्रेम की जलन भड़क उठती है। अनुपमा को माही के इरादों पर शक होता है, क्या वह सच में प्रेम को चाहती है या आर्यन के साथ खेल, खेल रही है? इस बीच, राही अपने हाथ को चोट पहुँचाने के बाद अनुपमा की चिंता को ठंडे दिमाग से खारिज कर देती है, जिससे अनुपमा का दिल टूट जाता है।

अनुपमा इशानी को एक ऑटो में देखती है, जहाँ उसे एक चिंताजनक फ़ोन कॉल सुनाई देती है। वह चिंतित होकर उसका पीछा करती है, उसे डर है कि इशानी खतरे में है। दूसरी तरफ, आर्यन बादशाह की मदद करता है, जबकि प्रेम और ख्याति देखते रहते हैं। ख्याति को उम्मीद है कि आर्यन किसी दिन उसे और प्रेम को स्वीकार कर लेगा, लेकिन आर्यन उससे दूर रहता है।

यह भी पढ़ें: IND-PAK Cricket Match: आईसीसी इवेंट्स में भी अब कभी नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!.. BCCI ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

इशानी के गायब होने से मचेगा हड़कंप

Anupama Written Update 25 April 2025: शाह के घर में तब हंगामा मच जाता है जब पाखी बताती है कि इशानी गायब है। परितोष अनुपमा को अपराधी ठहराता है, जबकि हसमुक उनके तर्कों का मज़ाक उड़ाता है। किंजल परी और अंश से इशानी के लापता होने के बारे में कोई सुराग साझा करने का आग्रह करती है। परी का दावा है कि अनुपमा के कारण से इशानी भाग गई।अनुपमा इशानी को खोजती है और उसे धमकी देने वाले गुंडों का सामना करती है। जख्मी होने के बावजूद, वह इशानी की मदद से उनसे लड़ती है। इस बीच, प्रेम और राजा घायल अनुपमा को घर ले आते हैं, जहाँ पाखी गुस्से में इशानी की परेशानियों के लिए उसे दोषी ठहराती है।

इशानी सदमे में है और मदद के लिए रोती है, जबकि राघव उसे पुलिस के पास जाने की सलाह देता है- लेकिन गुंडों की धमकियों से वह डर के मारे, सुन्न पड़ जाती है। तनाव बढ़ने के साथ ही परिवार बंट जाता है और अनुपमा भी इस लड़ाई में फंस जाती है।

Related Articles

Back to top button