Loksabha Election 2024 Counting: सेजबहार में होगी मतगणना, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती, लगेंगे 14-14 टेबल..
रायपुर: मतदान के सभी सात चरण संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही देशभर में निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारी में जुट गया हैं। आने वाले चार जून को मतगणना के साथ ही परिणाम भी सामने आएंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किये हैं।
Loksabha Election 2024 Counting Update
बात करें राजधानी रायपुर में मतगणना की तैयारी की तो यहाँ सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 4 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। बताया गया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर इसके ठीक बाद सुबह 8.30 बजे EVM के वोटों की गणना शुरू होगी।
मतगणना के दिन सुबह 5 बजे टेबल का आबंटन का आबंटन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक
एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी के कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। वही विशेष परिस्थिति के लिए रिजर्व स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे।
BJP का एक्शन प्लान
मतगणना के दिन सत्ताधारी भाजपा ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया हैं। प्रदेश के मंत्रियों को अलग-अलग लोस क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया हैं। इसके तहत डिप्टी सीएम विजय शर्मा को राजनांदगांव, बिलासपुर लोकसभा की कमान डिप्टी डिप्टी अरुण साव को, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा सीट पर नजर रखेंगे, मंत्री केदार कश्यप संभालेंगे बस्तर सीट, मंत्री टंकराम वर्मा को दुर्ग लोकसभा का प्रभार, रायगढ़ में मतगणना पर मंत्री ओपी चौधरी जबकि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी नजर रखेंगे।
आज कांग्रेस का प्रशिक्षण
मतगणना को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह अलर्ट हो चुकी हैं। रायपुर में मतगणना के लिए कांग्रेस का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजियत किया जा रहा हैं। इसके तहत कांग्रेस बूथ एजेंटों को प्रशिक्षण देगी। यह ट्रेनिंग जिला कांग्रेस भवन में संपन्न होगा। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।