Uncategorized

Loksabha Election 2024 Counting: सेजबहार में होगी मतगणना, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती, लगेंगे 14-14 टेबल..

रायपुर: मतदान के सभी सात चरण संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही देशभर में निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारी में जुट गया हैं। आने वाले चार जून को मतगणना के साथ ही परिणाम भी सामने आएंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किये हैं।

CM Sai Today Program : आज बालोद दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, निषाद समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Loksabha Election 2024 Counting Update

बात करें राजधानी रायपुर में मतगणना की तैयारी की तो यहाँ सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 4 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। बताया गया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर इसके ठीक बाद सुबह 8.30 बजे EVM के वोटों की गणना शुरू होगी।

मतगणना के दिन सुबह 5 बजे टेबल का आबंटन का आबंटन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक
एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी के कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। वही विशेष परिस्थिति के लिए रिजर्व स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे।

Mansoon Entry Date 2024: 20 तारीख से प्रदेश में झमाझम बारिश.. होगी मानसून की एंट्री, जल्द होगी जानलेवा गर्मी की विदाई..

BJP का एक्शन प्लान

मतगणना के दिन सत्ताधारी भाजपा ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया हैं। प्रदेश के मंत्रियों को अलग-अलग लोस क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया हैं। इसके तहत डिप्टी सीएम विजय शर्मा को राजनांदगांव, बिलासपुर लोकसभा की कमान डिप्टी डिप्टी अरुण साव को, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा सीट पर नजर रखेंगे, मंत्री केदार कश्यप संभालेंगे बस्तर सीट, मंत्री टंकराम वर्मा को दुर्ग लोकसभा का प्रभार, रायगढ़ में मतगणना पर मंत्री ओपी चौधरी जबकि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुनील सोनी नजर रखेंगे।

आज कांग्रेस का प्रशिक्षण

मतगणना को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह अलर्ट हो चुकी हैं। रायपुर में मतगणना के लिए कांग्रेस का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजियत किया जा रहा हैं। इसके तहत कांग्रेस बूथ एजेंटों को प्रशिक्षण देगी। यह ट्रेनिंग जिला कांग्रेस भवन में संपन्न होगा। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button