Uncategorized

Lok Sabha Chunav 2024 : BJP प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग, कार्यकर्ता घायल, इस दिग्गज नेता की बेटी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

पटनाः Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के बीच जारी उठापटक के बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां से बीजेपी सांसद और पाटलिपुत्र प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग की गई है। गनीमत रही कि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी। इस दौरान उनके एक समर्थक को चोट लगी है। इस हमले में एक समर्थक का असमाजिक तत्वों ने सिर फोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

Read More : दुल्हन ने तोड़ा दूल्हे का अरमान, शादी से पहले ही कर दी ये कांड, अब पूरे परिवार में मचा कोहराम 

Lok Sabha Chunav 2024 बता दें कि इससे पहले सारण में मतदान के बाद फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० निखिल आनंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा- एनडीए के प्रत्याशी श्री राम कृपाल यादव पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जांच की मांग की है।

Read More : June 2024 Horoscope: मासिक राशिफल जून 2024, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन

मीसा भारती के खिलाफ लड़े चुनाव

बता दें कि रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ें हैं। वहीं, कूछ दिनों पहले एक रैली में रामकृपाल यादव लालू परिवार पर बरसते हुए दावा किया था कि उनका परिवार उनकी प्रगति की परिभाषा के तहत विकसित हुआ है। मीसा भारती को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने (मीसा भारती ने) अपने सांसद कोटे से 15 करोड़ रुपये की जो राशि मंजूर की थी उसका अधिकांश हिस्सा नालंदा में निवेश किया गया था, पाटलिपुत्र में नहीं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button