Jabalpur Double Murder: 5 हत्याओं की कसम खाकर मुकुल ने बनवाया था शैतान का टैटू, पूछताछ में हुआ रूह कंपा देने वाला खुलासा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/05/ukul.jpg-W9TdJV-780x470.jpeg)
Jabalpur Double Murder: जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी नगरी जबलपुर में पिता-पुत्र के दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस गिरफ्त में आया मुकुल सिंह 4 लोगों की हत्याएं और करना चाहता था। पुलिस गिरफ्त में आया ये दरिंदा कुल 5 लोगों की हत्याएं करना चाहता था, जिसकी कसम खाकर उसने अपने सीने पर शैतान का टैटू भी गुदवा लिया था। आरोपी मुकुल सिंह से हुई पुलिस पूछताछ में रुह कंपा देने वाला ये खुलासा हुआ है।
Read More: इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..! DSP ने सरपंच को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे 1 लाख रुपए
पुलिस पूछताछ में खुद आरोपी ने अपने सीने पर बने शैतान और 5 नरमुण्ड के टैटू की वजह बताई है। आरोपी के मुताबिक, जब नाबालिग गर्लफ्रैंड और उसके पिता की शिकायत पर अपहरण और रेप की FIR में उसे जेल जाना पड़ा था तो जेल से जमानत पर छूटने के बाद 5 हत्याओं की कसम खाई थी। इसके लिए उसने 5 नरमुण्डों के साथ बदले के प्रतीक शैतान का टैटू अपने सीने पर गुदवाया था। बड़ी बात ये कि इन 5 लोगों में उसकी नाबलिग गर्लफ्रैंड भी शामिल थी।
Read More: Gold Scam: सावधान..! क्या आपको भी मिला बाजार रेट से कम दाम पर सोना दिलाने का ऑफर? हो सकते हैं ठगी के शिकार
जिन 5 लोगों की हत्या के लिए मुकुल ने अपने सीने में शैतान का टैटू गुदवाया था उसमें नाबालिग गर्लफ्रैंड , गर्लफ्रैंड का पिता राजकुमार विश्वकर्मा, उसे चैटिंग से रोकने वाली उसकी एक रिश्तेदार, मिलेनियम कॉलोनी में रही रहकर उसके साथ रोक टोक करने वाली एक महिला और उसे गिरफ्तार करने वाली सिविल लाईन पुलिस थाने की एक महिला सब इंस्पैक्टर भी शामिल थी। जाहिर है पहली हत्याओं के बाद ही वो पुलिस गिरफ्त में आ गया, वरना आगे जाकर वो नाबालिग सहित 4 और लोगों की हत्याएं भी कर सकता था।