सी.बी.एस.ई. बारहवीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ की टॉपर साक्षी सिरमौर को किया गया अगासदिया सम्मान से सम्मानित
सी.बी.एस.ई. बारहवीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ की टॉपर साक्षी सिरमौर को किया गया अगासदिया सम्मान से सम्मानित
दुर्ग । दसवीं-बारहवीं बोर्ट के मेरिट होल्डर मेधावी दुर्ग जिले के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के क्रम में समारोह पूर्वक साक्षी सिरमौर को अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। साक्षी सिरमौर ने सी.आई.एस.सी.ई. बोर्ड की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसने यह कीर्तिमान 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर रचा। साक्षी सिरमौर दुर्ग के एडीशनल एस.पी.वेदव्रत सिरमौर एवं डॉ. नम्रता सिरमौर की बेटी है । छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि समाज के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष रहे स्व. डॉ. रामकुमार सिरमौर की नातिन है साक्षी सिरमौर। उसे सम्मान पत्र, शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अगासदिया ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. परदेसीराम वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले के मेरिट होल्डर खेतिहर किसान और श्रमिक परिवारों से जुड़े हुए हैं । कई बच्चों के माता-पिता श्रमिक भी हैं । उनके घरों से मेरिट होल्डर बच्चे निकले हैं ।
डॉ. खूबचंद बघेल और छत्तीसगढ़ के पुरखों ने जो सपना देखा था उसे आगामी पीढ़ी पूरा करेगी यह हम भरोसा कर सकते हैं । सम्मान सत्र का संचालन कलाकार महेश वर्मा ने किया । राजेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी वंदना प्रस्तुत किया । साहित्यकार बद्री प्रसाद पारकर प्रसिद्ध बाल गीतकार कमलेश चंद्राकर तथा साक्षी की माँ डॉ. नम्रता सिरमौर इस अवसर पर उपस्थित थी । कमलेश चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया ।