छत्तीसगढ़
धूमधाम से मनाया जाएगा संत नामदेव की 749 वी जयंती जयंती को लेेकर तैयारी में जुटे नामदेव संगठन

धूमधाम से मनाया जाएगा संत नामदेव की 749 वी जयंती
जयंती को लेेकर तैयारी में जुटे नामदेव संगठन
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-कवर्धा – संत नामदेव जी की 749 वी जयंती 15 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर सामाजिक बंधू गण जुटे हुए है। जयंती का आयोजन राधाकृष्ण बडे मंदिर में रखा गया है। 14 नंवबर को नामदेव महाराज की मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चन करने के साथ ही राधाकृष्ण बडे मंदिर मे 56 भोग सुबह 11 बजे लगाया जाएगा इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। 15 तारीख को रैली का आयोजन किया गया है। वही भोजन भंडारा का आयोजन भी किया गया है। जयंती की तैयारी को लेकर सभी जुटे हुए है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100



