Uncategorized
आज न्यू पैराडाईज एवं फिश प्वाइंट रेस्टारेंट का शुभारंभ
भिलाई। दक्षिण गंगोत्री सुपेला स्थित सर्कस मैदान रोड बॉन बॉन टेलर के नजदीक बुधवार 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे न्यू पैराडाईज इंडियन एंड चायनिज रेस्टॉरेंट का विधिवत श्ुाभारंभ पूजा अर्चना के साथ होगी। इसके संचालक बी सुग्रीव ने बताया कि हमारे इस प्रतिष्ठान में फिश की अलग अलग वेरायटी तथा वेज तथा नॉनवेज बिरयानी की अलग अलग स्पेशल वेरायटी उपलब्ध रहेगी। न्यू पैराडाईज एवं फिश प्वाइंट रेस्टारेंट में ग्राहकों के लिए सारी सुविधाएं कम दर पर उपलब्ध रहेंगी।