भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बड़े पैमाने में खेल सामग्री का वितरण
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बड़े पैमाने में खेल सामग्री का वितरण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-28-at-20.34.03-780x470.jpeg)
भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क कैप्टिव खदान, राजहरा के खेल संगठनों एवं खान के समीप स्थित शालाओं के खेल प्रतिभाओं के उन्नयन के लिए, लौह अयस्क समूह राजहरा एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 27 मई 2024 को राजहरा क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस, आईओसी राजहरा) श्री आर बी गहरवार द्वारा बड़ी संख्या में खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजहरा के क्रीडा एवं मनोरंजन परिषद-कार्मिक विभाग द्वारा, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री हरप्रीत सिंह भाटिया, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमलकान्त वर्मा, लाभार्थी विद्यालयों के प्राचार्य, पंचायत सदस्य, तथा स्पोर्ट्स क्लबों के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि आर बी गहरवार ने अपने संबोधन में कहा कि लगन और कड़ी मेहनत से खिलाडी ऊंचाईयों को छू सकते हैंl हमारे बीच उपस्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री हरप्रीत सिंह भाटिया तथा मय थाई बाक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री हरिवंश कौर इस बात का जीवंत उदाहरण हैं जो राजहरा से खेलकर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं l खेल और खिलाड़ियों का मेल हमेशा चलता रहेगा l संयंत्र प्रबंधन खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैl
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजहरा कार्मिक विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री एम डी रेड्डी ने कार्यक्रम की रुपरेखा एवं गतिविधियों से अवगत कराया, तथा श्री सुशील कामड़े ने खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम के उद्देश्य तथा संयंत्र व उसके परिधीय क्षेत्रों में सीएसआर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला|
राजहरा के खेल संगठनों राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन, राजहरा वॉलीवाल एसोसिएशन, वेटलिफ्टिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग क्लब राजहरा, टेबल टेनिस क्लब को खेल सामग्री वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त शासकीय उ. मा. विद्यालय कुमुड़कट्टा, शासकीय उ. मा. विद्यालय साल्हे, शासकीय उ. मा. विद्यालय कोंडेकसा, शासकीय प्राइमरी शाला अडेझार, डी ए व्ही शाला राजहरा विद्यालयों को भी इस अवसर पर खेल सामग्री प्रदान की गयी| इस पहल के अंतर्गत राजहरा क्रिकेट एसोसिएशन को बॉलिंग मशीन एवं रोलर मशीन प्रदान की गई तथा विभिन्न स्कूलों में खेल सामग्री वितरित की गई l
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री रतीश मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजहरा खान समुह के महाप्रबंधकगण श्री सी श्रीकांत, श्री पी शिरपुरकर, श्री मया राम ठाकुर, श्री एस बस्के, श्री एस मनोज कुमार सहित उप महाप्रबंधक श्री मंगेश शेलकर, सहायक महाप्रबंधक श्री एस पी सिंह, श्री एस के व्यास, वरिष्ठ प्रबंधक श्री रमेश हेडऊ व श्री डी के मजगहे, प्रबंधक श्रीश शुक्ला, उप प्रबंधक डॉ जय सिंह बघेल, श्रम कल्याण अधिकारी श्री सेवाराम साहू एवं श्री के डी चंद्राकर, तथा श्रमिक संगठनो से श्री व्ही के पटले, श्री पुरुषोत्तम सिमैया, श्री राजेंद्र बेहरा, श्री तिलक मानकर, श्री जे गुरुवुलू भी उपस्थित थेl
पूर्व में विभिन्न खेल संगठनों एवं शासकीय विद्यालयों द्वारा खेल सामग्री हेतु अनुरोध प्राप्त होने पर संयंत्र प्रबंधन द्वारा खेल के लिए आबंटित सीएसआर फंड के उपयोग का निर्णय लिया गया| कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार के अनुमोदन तथा मुख्य महाप्रबंधक (माइंस, आईओसी राजहरा) श्री आर बी गहरवार के मार्गदर्शन एवं कार्मिक विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री एम डी रेड्डी के प्रयासों से आवश्यक खेल सामग्री, लाभार्थियों को वितरित करने हेतु समस्त कार्यान्वयन किया गया| इस पहल के साथ विभिन्न खेल संगठनों और स्कूलों की भागीदारी के माध्यम से दल्ली राजहरा और इसके आसपास के गांवों के बच्चों / विद्यार्थियों की खेल के प्रति रुचि में वृद्धि होगी।