Uncategorized

IPL 2024, KKR vs SRH Final: आईपीएल विजेता को मिलेगी इतनी राशि, फाइनल में हारने वाली टीम भी हो जाएगी मालामाल

IPL 2024, KKR vs SRH Final:आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला जारी है। फाइनल मुकाबले के बाद आज इनामों की बारिश हो जाएगी। चैम्पियन टीम और उप-विजेता को करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जारी है। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम काफी लड़खड़ा गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का लक्ष्य तीसरी बार खिताब जीतने पर है। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम की निगाहें दूसरी बार टाइटल जीतने के लिए खेल रहे हैं।

IPL 2024, KKR vs SRH Final इस फाइनल मैच के बाद आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को भी खूब राशि मिलेगी। जबकि तीसरे नंबर वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और चौथे पोजीशन पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी अच्छी खासी रकम मिलने वाली है। इससे अलावा अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि मिलने जा रही है।

read more: हार देखकर प्रधानमंत्री मोदी की ज़बान भाषणों में लड़खड़ा रही है : अखिलेश यादव

किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि

• विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- 10 लाख रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• कैच ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- 10 लाख रुपये
• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- 50 लाख रुपये

read more: मुस्लिम आरक्षण का विरोध और यूसीसी की बात करना अगर धर्म आधारित प्रचार है तो हम करते रहेंगे: शाह

कुल 70 मैच लीग स्टेज के रहे

आईपीएल 2024 में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैचों का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 70 मैच लीग स्टेज के रहे, लीग मुकाबलों की समाप्ति के बाद चार टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में एंट्री नहीं हो पाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button