Natasa Stankovic Aly goni Video Viral: पत्नी नताशा ने हार्दिक पांड्या को दिया धोखा? वीडियो में खुद ही किया सनसनीखेज खुलासा, तलाक की खबरों के बीच आया बड़ा अपडेट
मुंबई: Natasa Stankovic Cheated Hardik Pandya? टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले दो दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा के रिश्तों में खटास आ गई है और अब दोनों का तलाक होने वाला है। हालांकि इस मसले पर अभी तक दोनों ओर से किसी प्रकार का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच हार्दिक की पत्नी नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाताशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आ रही है।
Natasa Stankovic Cheated Hardik Pandya? नताशा, हार्दिक पांड्या को डेट करने से पहले भी रिलेशन में रही हैं। उनका एक रिलेशन जैस्मिन भसीन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) के साथ रहा है। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे। अली और नताशा ने ‘नच बलिये 9’ में भी पार्टिसिपेट किया था। तब अहमद खान ने इनके ब्रेकअप पर सवाल किया था। इसका जो जवाब अली गोनी ने दिया, वह अब सुर्खियों में है।
नताशा और अली गोनी ने ‘नच बलिये 9’ में पार्टिसिपेट किया था। इस शो के एक जज कोरियोग्राफर अहमद खान (Ahmed Khan) भी थे। तब उन्होंने दोनों से पूछा था कि इनके ब्रेकअप को कितना टाइम हो गया। अहमद ने सवाल किया था, ”पांच साल के बाद आप लोगों का ब्रेकअप हुआ था कि पांच साल ब्रेकअप होकर हो गया?” इस पर अली ने जवाब दिया, ”नहीं नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए।”
ये सुनते ही अहमद कन्फ्यूज हो जाते हैं और कहते हैं कि अभी भी याद नहीं कि पांच साल या चार साल। इसके बाद अली कहते हैं, ”हम मिलते रहते हैं न बीच में, तो भूल गया।” इस पर नताशा बताती हैं कि वह अली के साथ दो बार रिलेशनशिप में रही हैं। तभी अहमद फिर पूछते हैं कि पांच साल में चार साल ब्रेकअप को हुआ। दो साल रिलेशन में रहे और मिलते रहते थे। इस पर होस्ट मनीष पॉल मजाकिया लहजे में कहते हैं, ”और मिलते रहते हैं तो भूल जाते हैं कि ब्रेकअप हुआ है।”
अहमद की कन्फ्यूजन यहीं खत्म नहीं होती। वह फिर पूछते हैं कि दोनों का फिलहाल रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? आप लोग कहां खड़े हैं? हेटर्स, लवर्स, एक्स, प्रेजेंट, टू बी। तब अली बताते हैं कि उन्हें भी नहीं पता क्या स्टेटस है। वह कहते हैं, ”पता नहीं क्या है सर। समझ ही नहीं आता हमको भी।” बता दें कि ‘नच बलिए 9’, 2019 में शुरू हुआ था। 2018 में नताशा के हार्दिक को डेट करने की खबरें आने लगी थीं।