Uncategorized

Cannes Film Festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल में अनूसया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली बनी पहली भारतीय

नई दिल्ली : Cannes Film Festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर फिल्म स्टार्स के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। हर साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे कान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी कान में खूबसूरत और चमकते लिबाज को पहने स्टार्स रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बार प्रीति जिंटा से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन सहित तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन सबके बीच एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता भी चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें : Summers Health Tips in Hindi: ये चार काम आपको बचाएगी नौतपा से.. भीषण गर्मी में भी रखना हैं खुद को सेहतमंद तो करें ये काम

कान फिल्म फेस्टिवल में अनूसया ने रचा इतिहास

Cannes Film Festival 2024: कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता ने कान फिल्म फेस्टिवल, 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि, कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अनूसया पहली भारतीय बन गई हैं। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। अनूसया ने इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर की रोल निभाया है। फिल्म में वो एक पुलिसवाले को चाकू मारकर वो दिल्ली के रेडलाइट एरिया से भाग जाती है।

यह भी पढ़ें : Delhi Fire News: आगजनी की एक और वारदात, इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल 

अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने कही ये बात

Cannes Film Festival 2024: बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में अनसूया बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने कहा, ‘सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।’ अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुक्रिया कहा। बता दें कि अनसूया सेनगुप्ता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को डिजाइन किया था। एक्टर ही नहीं बल्कि अनसूया ने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर भी अपनी पहचान बनाई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button