छत्तीसगढ़

घोघड़ धाम के लिए रवाना हुए कांवडिए

*घोघड़ धाम के लिए रवाना हुए कांवडिए*

जांजगीर-चाम्पा/ सारागांव/देवरी- सावन के पवित्र महीने में हर वर्ष की भांति वर्ष भी देवरी के युवा टोली बनाकर राउरकेला स्थित घोघड़धाम के लिए रवाना हुए।

ज्ञात हो कि पश्चिम उड़ीसा के प्रसिद्ध मंदिर शैव पीठ घोघड़ धाम में सावन के महीने में जलाभिषेक करने के लिए वेदव्यास त्रिवेणी संगम में तांता लगा रहता है। यहाँ अलग राज्यों से भी दर्शन व जलाभिषेक के लिए शिव के भक्त पहुँचते हैं ।घोघड़ धाम जाने वाले मार्ग पर विभिन्न सेवाभावी संगठनों की ओर से कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया जाता है। इन शिविरों में भक्तों के लिए गर्म पानी, चाय, दवा व अल्पाहार के साथ विश्राम की व्यवस्था भी की जाती है। इसके साथ ही भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से भी पुख्ता व्यवस्था की जाती है।

इसी कड़ी में देवरी के युवा भी सारागांव रेल्वे स्टेशन से टाटा इतवारी पैसेंजर से पानपोस के लिए बाबा का जयघोष करते हुए रवाना हुए। वहाँ से जल‌ लेकर कल सोमवार के दिन घोघड़ धाम मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
घोघड़ धाम रवाना हुए भक्तों में राहुल राठौर,विक्की साहु,संजीत कर्ष,दिनेश बरेठ,अजय राठौर,पुष्पेन्द्र राठौर,दिलीप साहु,सुंदर बरेठ, कमल बरेठ शामिल‌ हैं।

Related Articles

Back to top button