Uncategorized

निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान

स्टेडियम के पास पड़े कबाड़ गाडिय़ों को निगम ने किया जप्त

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग ने मंगलवार को रविशंकर स्टेडियम परिसर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार श्रीमती श्रुति सिंह टीआई यातायात के टीम और नगर निगम दुर्ग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही किया गया। इस दौरान कबाड़ के रुप में पड़े दो स्कार्पियो, एक जीएसल वाहनों की जप्ती बनायी गयी । इन वाहनों के मालिक अज्ञात हैं। कार्यवाही के दौरान टीआई यातायात श्रीमती सिंह, राजस्व अधिकारी राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता रविशंकर ढीमर, बाजार अतिक्रमण अधिकारी बीरेन्द्र ठाकुर, उडऩदस्ता प्रभारी शिव शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए निरंतर सूचनाएॅ निगम को प्राप्त हो रहा है। इस कड़ी में आज रविशंकर स्टेडियम परिसर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ किया गया है। कार्यवाही के दौरान स्टेडियम मेंं 26 जनवरी के आयोजन हेतु क्षेत्र की साफ-सफाई की जानी है स्टेडियम के समीप कई माह से पड़ी कबाड़ तीन गाडिय़ों को जप्त किया गया। वहीं अतिक्रमणकारी यादव पेंटर, विजेता आटोडील, मो0 शकिल, धनश्याम साहू, साहू आटो इलेक्ट्रकल को सूचित किया गया कि आपका जो भी कबाड़ व सामान महिनों से अतिक्रमण के रुप में पड़ा हुआ है उसे हटा लें, अन्यथा कार्यवाही कर सामान जप्त करने के साथ कार्य में होने वाली व्यय की वसूली उन्ही से करने चेतावनी दी गई। यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगी। आयुक्त ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक मार्ग, व जगह को अतिक्रमण न करें, सार्वजनिक मार्ग में पाये जाने वाले भवन सामग्री की जप्ती की भी कार्यवाही जारी है जिस पर होने वाले व्यय की वसूली और अर्थदण्ड अतिक्रमणकारियों से लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button