Uncategorized

केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइएगा? मनोज तिवारी को ये क्या कह गए कन्हैया कुमार?

नई दिल्ली: Kanhaiya Kumar challenged Manoj Tiwari लोकसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ दो ही चरण के मतदान बचे हुए हैं। ​छटे चरण का मतदान 25 मई को तो आखिरी चरण का मतदान 1 जून को ​है। जिसके बाद 4 जून को इसका परिणाम आएगा। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 25 को 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होने को है। लेकिन इससे पहले दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। इस बाद दिल्ली में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।

Read More: धर्मांतरित आदिवासियों को नहीं मिले आरक्षण का लाभ! छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का बड़ा बयान 

Kanhaiya Kumar challenged Manoj Tiwari इसी बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को चैलेंज किया है। कन्हैया कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘मनोज भैया, आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइएगा? आइए एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए? कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, मंगल बाजार रोड पर। और हां, थोड़ा समय से निकलिएगा, ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है क्षेत्र में।’

Read More: Vijay Mallya Post Viral: RCB टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता…

आपको बता दें कि हाल ही में बीते दिनों कन्हैया कुमार पर हमला हुआ था। माला पहनाने के बहाने से एक व्यक्ति ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला बोला था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार ​भी किया था।

मनोज भैया,

आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा उन्हीं के सामने कर ली जाए?

कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर।

और हाँ,…

— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 22, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button