Uncategorized

हडताल के बावजूद उत्पादन एवं कामकाज रहा सामान्य

भिलाई। केन्द्र सरकार की आर्थिक  व श्रम नीतियों को श्रमिक विरोधी नीतियां बताकर श्रमिक संगठनों द्वारा मंगलवार 08 जनवरी को प्रायोजित हड़ताल को गलब बताते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने दावा किया है कि श्रमिक संगठनों के हडताल के आव्हान का भिलाई इस्पात संयंत्र पर कोई प्रभाव नही पडा है और कामकाज तथा उत्पादन सामान्य रहा। हडताल के बावजूद वक्र्स क्षेत्र में बी शिफ्ट तक 99.26 प्रतिशत एवं नॉन-वक्र्स क्षेत्र में 101.54 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। बीएसपी प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों ने भिलाई की कार्यसंस्कृति को कायम रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और अपने कार्यस्थल पर पहुँच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कार्मिकों को कार्यस्थल में सुरक्षित रूप से पहुँचने के लिए संयंत्र के सभी गेटों में विशेष व्यवस्था की गई थी। साथ ही विभिन्न शिफ्ट में आ रहे कार्मिकों की जरूरत के अनुसार कैंटीनों में खाद्य सामग्री/भोजन आदि की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। इन सभी व्यवस्थाओं और चाक-चौबंद तैयारियों के कारण संयंत्र का कामकाज एवं उत्पादन सुचारू रूप से जारी रहा।

Related Articles

Back to top button