![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/11/IMG-20191111-WA0013.jpg)
इस बार महालक्ष्मी योग में कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर मंगलवार को
पण्डित देव दत्त दुबे
सहसपुर लोहारा-कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- स्नान , दान का है महत्व, कार्तिक महिने को सभी महीनों से सर्वश्रेष्ठ, यानी इस मास को श्री हरि विष्णु का प्रिय मास बताया गया है , इसी कार्तिक महीने में जागते हैं देव ।
आपको बता दें कि हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को बहुत ही खास दिन माना जाता हैं वही श्री हरि विष्णु के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा बहुत ही महत्व पूर्ण और प्रिय होती हैं। इस बार 12 नवंबर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी। कार्तिक मास को पुण्य मास माना जाता हैं।इससे कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान व दान का खास महत्व होता हैं । इस तिथि पर पूरे भारत वर्ष में स्थित गंगा व अन्य नदियों में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर हरिहर क्षेत्र में पूजा व स्नान का विशेष महत्व हैं। इसलिए वहां लाखों की सख्या में लोग स्नान व पूजन करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पंचांगों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर महालक्ष्मी, केदार और वेशि योग का संयोग बन रहा हैं । चंद्रमा से मंगल के सप्तम भाव में रहने से महालक्ष्मी योग बनेगा। सभी ग्रहों के चार स्थानों पर रहने से केदार योग और सूर्य से द्वितीय भाव में शुभ ग्रह शुक्र के रहने से वेशि योग का संयोग हैं।मान्यता हैं कि कुश लेकर इस तिथि पर गंगास्नान या स्नान करने से सात जन्म के पापों का नाश हो जाता हैं । चर्मरोग व कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ वैवाहिक संबंधों में आने वाली परेशानियों भी दूर हो जाती हैं।
जानिए कार्तिक पूर्णिमा मुहूर्त—
सोमवार 11 नवंबर शाम 6.05 बजे से , मंगलवार 12 नवंबर शाम 7.14 बजे तक
सुबह दिव्य योग 6:59 से 9.16 बजे तक रहेगा ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100