छत्तीसगढ़

विवाह गीत गाकर गौरा-गौरी के ब्याह की रस्म निभाई, शोभायात्रा निकाल विसर्जन

तिल्दा-नेवरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर में तुलसी विवाह देवउठनी की पूजा करने के बाद गौरा-गौरी विवाह की रस्म हुई। रात 12 बजे के बाद वार्ड 11, 7 सहित अलग अलग वार्डों में गौरा-गौरी चौक पर विधि-विधान से गौरा-गौरी (शिव-पार्वती) की प्रतिमा स्थापित की गई। तालाब के किनारे की मिट्टी से गौरी-गौरा की मूर्तियां बनाई गईं।

रातभर विवाह गीत के साथ प्रतिमा शृंगार का सिलसिला चलता रहा। सुबह 5 बजे गौरा-गौरी की बारात निकालकर शहर भ्रमण किया गया। फिर उसी दिन विसर्जन भी हुआ। प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शाम 6 बजे तक चला। गढ़वा बाजा की ताल पर इस दौरान युवक-युवती अौर महिला पुरुष थिरकते रहे।

तिल्दा-नेवरा. गौरा-गाैरी की शोभायात्रा में शामिल लोग।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button