कवर्धा

छेडखानी का आरेापी पुलिस के गिरफ्त मे


चौकी दशरंगपुर थाना- पिपरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ दिनांक 13/05/2024
00
♦️ छेडखानी का आरेापी पुलिस के गिरफ्त मे
–00–***
घटना चौकी दशरंगपुर थाना- पिपरिया क्षेत्राअंतर्गत ग्राम पनेका का है पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 13. 05.2024 को रात्रि 1:30 बजे घर के परछी में सोयी थी की ग्राम पनेका निवासी लाला राम सतनामी वहा आकर बेइज्जत करने की नीयत से मुझे छेड़खानी किया है पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 180 / 2024 धारा 457, 354 भादवी कायम कर आरोपी लालाराम सतनामी पिता स्वर्गीय समारु सतनामी उम्र 41 साल निवासी ग्राम पनेका को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव सर के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सर व पुष्पेंद्र बघेल सर,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी सर के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी अरविंद साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया था ,आज दिनांक को 13.05.2024 को आरोपी लालाराम सतनामी पिता समारू सतनामी उम्र 41 साल साकिन पनेका चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को गिर. कर ज्युडिशयल रिंमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

Related Articles

Back to top button