कवर्धा

आगजनी के घटना को अंजाम देने वाला 01 आरोपी थाना रेंगाखार पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आगजनी के घटना को अंजाम देने वाला 01 आरोपी थाना रेंगाखार पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आरोपी के विरुद्ध थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक-05/2024 धारा-436 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।

कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार में प्रार्थिया द्वारा थाना आकर दिनांक-16.02.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायी। कि मेरे ब्यूटी पार्लर/फैसी/जनरल स्टोर में आरोपी अमीलाल पिता मनीलाल कुंभकार के द्वारा पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दिया है। जिससे दुकान में रखे सिलाई मशीन का मोटर, काऊंटर टेबल, झालर, सजावट के सामान, परदा तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। जिससे करीब 30,000/- रुपये का क्षति हुआ है। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक- 05/2024 धारा 436 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला आगजनी जैसे गंभीर अपराध होने से उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागी अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य द्वारा आरोपी के पता तलाश हेतु थाने में टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम के लगातार कड़े प्रयासों के बाद महज 24 घंटे के भीतर आरोपी अमीलाल पिता मनीलाल कुंभकार को पुलिस टीम के द्वारा धरदबोचा गया। पुछताछ, मेमोरेण्ड़म कथन में आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेगांखार निरी. जे.एल. सांडिल्य, के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. कोमल मेरावी, आरक्षक धनेश नेताम, विजय मेरावी, स.आर. फागू सैयाम का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button