SarkarOnIBC24: ID प्रूफ पर छिड़ी जंग.. ‘बुर्का’ हटा घिरी ‘माधवी लता’, माधवी लता ने मुस्लिम महिला वोटर्स का बुर्का हटवाया
नई दिल्ली: Lok Sabha Election बीजेपी की फायरब्रांड नेता और हैदराबाद से प्रत्याशी माधवी लता एक नए विवाद में घिर गई हैं। उन पर मुस्लिम महिलाओं के बुर्के हटाकर वोटर ID से मिलान करने का आरोप है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसी के आधार पर हैदराबाद कलेक्टर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
Lok Sabha Election इस बार देश के सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हैदराबाद में सुबह से ही गहमागहमी रही। बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता और AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने अपना-अपना वोट डाला और जीत का दावा भी किया।
Read More: आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता रद्द, कलेक्टर ने इस वजह से दिया आदेश…
वोट डालने के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता काफी एक्टिव नजर आईं और मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का दौरा करती रही। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। जिसे लेकर माधवी के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई। पहले आप देखिये वो वीडियो जिसपर बवाल शुरू हुआ।
जी हां मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं से उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए बुर्का हटाने के लिए कहना माधवी लता को भारी पड़ गया। माधवी लता के इस वीडियो के वायरल होते ही सवालों से घिर गईं। हलांकि उनका कहना कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। वो विपक्ष पर निशाना साधने से भी नहीं चूकीं।
माधवी लता लंबे समय से ये आरोप लगाती रही हैं कि हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बोगस वोटर्स हैं। जिनके दम पर ओवैसी चुनाव जीतते चले आ रहे हैं। इसी के चलते वो वोटर आईडी चैक कर रही थी। उधर इस वीडियो के आधार पर जहां हैदराबाद कलेक्टर के आदेश से माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विपक्ष भी उन पर निशाना साधा रहा है।
हैदराबाद ओवैसी का गढ़ हैं और वो यहां से पिछले कई चुनाव से जीतते आ रहे हैं। बीजेपी ने अवैसी के खिलाफ हिंदू कार्ड चलते हुए कट्टर हिंदूवादी छवि वाली महिला नेत्री माधवी लता को मैदान में उतारा है। बहरहाल हैदराबाद में चुनाव तो निपट गया। लेकिन इस वीडियो पर छिड़ी बहस और सवाल से शुरू हुई सियासत की गर्माहट आगे भी जारी रहेगी।