Uncategorized

Jharkhand Latest News: यहां कबाड़ में भीषण विस्फोट.. 4 की मौके पर ही मौत, मासूम बेटी ने पुलिस को सुनाया दर्दनाक वाकया

पलामू: झारखंड के पलामू में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां हुए विस्फोट में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। (Scrap explosion in Jharkhand) पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप डीलर के यहां हुआ है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस ने दी है। राजधानी राची से करीब 190 किलोमीटर यह हादसा हो गया है।

PM Modi Visit Varanasi: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर करेंगे 5 किमी लंबा रोड शो

Jharkhand State Latest News

12 मई के शाम करीब 6 बजे पुलिस को जानकारी मिली की एक कबाड़ विक्रेता और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य अपने घर में कबाड़ संभालते समय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस्तेयाक अंसारी की 17 वर्षीय बेटी रुखसाना खातून, जो प्रत्यक्षदर्शी है, (Scrap explosion in Jharkhand) ने बताया कि उसके पिता टीवी के लोहे के ट्यूबिंग और अन्य मलबे जैसे अलग-अलग कबाड़ सामग्री को छांट और तौल रहे थे। अचानक कबाड़ सामग्री में कहीं से कोई चीज फट गई, जिससे आसपास के सभी लोग घायल हो गए।

#WATCH पलामू (झारखंड): स्क्रैप में विस्फोट से चार लोग की मृत्यु हो गई। (12.05)

मणि भूषण प्रसाद (एसडीपीओ, मेदिनीनगर) ने कहा, “इस्तेयाक अंसारी कबाड़ी का काम करते थे वह लोहा सहित कई और चीज़े खरीदकर लाए थे और उसे तोल रहे थे इसी दौरान वहां पर विस्फोट हुआ। जिसके बाद इस्तेयाक अंसारी की… pic.twitter.com/d5yAXQ3PPf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button