Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण के मतदान से पहले BJP अलर्ट, आज शाम बुलाई गई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, कई दिग्गज होंगे शामिल
भोपाल। Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है। 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है। वहीं कल यानी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अलर्ट मूड पर है। जिसे देखते हुए आज शाम चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई।
Lok Sabha Chunav 2024: दरअसल, कल यानी 13 मई को लोकसभा के चौथे चरण के मतदान होने के हो हैं। इससे पहले बीजेपी अलर्ट मूड है। जिस ध्यान में रखते हुए आज शाम 6 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है। बताया गया कि इस बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। वहीं आज होने वाले बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। वहीं एमपी की 8 लोकसभा सीट जिसमें रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन और देवास पर कल मतदान होंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो