छत्तीसगढ़

श्री शिव पार्वती शिव महापुराण प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का 18 जुन से गंडई के गोंडवाना मैदान में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन….

खैरागढ:कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने आगमी जून माह में आयोजित होने वाले पंडित प्रदीप जी मिश्रा की शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर गंडई नगर स्थित गोंडवाना मैदान कथा स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों के संबंध में समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने सर्व प्रथम रूट डायवर्ट करने को लेकर जानकारी ली। जिसमें समिति के सदस्यों ने बताया कि यह व्यवस्था पहले से ही तैयार कर ली गई है। इसके अलावा कथा स्थल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी खास ख्याल रखा जा रहा है। उनके व्यवस्थित बैठाने के अलावा अन्य सुविधाओं का ख्यान रखा जा रहा है। समिति ने जानकारी दी कि वाहन पार्किग हेतु कथा स्थल और गंडई नगर से दूर स्थल का चयन कर लिया गया है। भोजन शाला हेतु कथा स्थल के सामने परिसर में तैयारिया कर ली गई है। साथ ही चिकित्सा, ट्रैफिक, बिजली, एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि प्रदीप मिश्रा जी की कथा में कथा श्रवण के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इस पर समिति के सदस्यों द्वारा कथा स्थल में तीन डोम का तैयार किया जाना बताया गया है। कार्यक्रम स्थल में कुछ विघुत पोल समाने थे जिस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने अवगत कराया के यह कार्यक्रम स्थल के बीच में आ रहा है जिस पर समिति के सदस्यों ने बताया कि इन विघुत पोल की व्यवस्था कर ली गई है। इस दौरान कलेक्टर ने गंडई नगर शहर के मुख्य मार्ग में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जहां उन्हे अव्यवस्थित लगे ठेले खोमचों व दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के सामान रोड में रख व्यापार करना पाया। जिस वजह से मार्ग में हमेशा जाम की स्थिती होती है। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बुला व्यवस्था दुरूस्थ करने कहा एवं सामानों की जप्ती कर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, तहसीलदार साल्हेवारा श्री अमरदीप अंचल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गंडई एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button