छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल ने जमीन पर बैठकर खाया धुसका-पताल चटनी, विधायक ने पत्तल में परोसे व्यंजन
बलरामपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज के घर में जमीन पर बैठकर सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ लिया। यहां उन्होंने धुसका (चावल से बना इडली जैसा व्यंजन ) और पताल की चटनी (टमाटर की चटनी) खाई। मुख्यमंत्री की यह सादगी भरी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।
जिले को मिलेंगे नए तहसील
- मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के प्रवास के दौरान सामरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोट पहुंचे थे। वहां आयोजित कार्यक्रम के बाद सामरी के विधायक चिन्तामणि महाराज के घर गए। चिन्तामणि महाराज ने मुख्यमंत्री से भोजन करने का आग्रह किया। इसके बाद विधायक ने खुद सीएम को पत्तल पर खाना परोसा।
- सीएम ने रामचन्द्रपुर एवं रघुनाथनगर को तहसील बनाने की घोषणा, रामचन्द्रपुर में वन परिक्षेत्र कार्यालय बनाने, रामानुजगंज में वन्य प्राणी संरक्षण पार्क, बलरामपुर में लोक वन पार्क निर्माण, वाड्रफनगर से बलरामपुर तक सड़क निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर 88 करोड़ 40 लाख 43 हजार रूपए के कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100