भोंगापाल की पहचान बुद्धदेव सहित सभी प्राचीन स्मारकों से की जा रही छेड़छाड़
कोंडागांव । ग्राम भोंगापाल में छठवीं-सातवीं शताब्दी के कुछ पुरातात्विक धरोहर जिसमे बुद्धदेव की प्रतिमा जो कि बौद्ध चैत्य गृह के नाम से प्रसिद्ध है, पाँच रानियों की प्रतिमा ओर कुछ शिवलिंग स्थापित है । जिस क्षेत्र में यह ऐतिहासिक धरोहर पायी गयी है वो पूरा क्षेत्र पुरातत्व विभाग कर द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है सिर्फ पर्यटकों को आने जाने और इन स्मारकों के दर्शन करने के अलावा इस क्षेत्र में इन ऐतिहासिक धरोहरो के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नही किया जा सकता , बावजूद इसके यहां स्थित छग राज्य के एकमात्र सुप्रसिद्ध बुद्ध चैत्यगृह के उपर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है इस तरीके से निर्माण किये जाने से इस प्राचीन स्मारक को क्षति पहुंच रही है और इसका जो सही स्वरूप है उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ।
इस प्रकार से निर्माण की जानकारी हमे तब मिली जब हम अपने कुछ मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कोण्डागांव जिले के ग्राम भोंगापाल में एनएसएस का जिला स्तरीय मेगा शिविर खेल महोत्सव का समाचार संकलन हेतु पहुंचे थे ।
उक्त समाचार संकलन के बाद, संपुर्ण छ.ग.राज्य के एकमात्र सुप्रसिद्ध बुद्ध चैत्यगृह को देखने की जिज्ञासा लिए हुए जब उक्त पुरातात्विक स्थल पर अपने अन्य मीडिया साथियों के साथ पहुंचे तो पुरातत्व महत्व स्थल क्षेत्र का जो नजारा देखने को मिला वह बेहद चौंका देने वाला था। चौंका देने वाला नजारा इसलिए क्योंकि सुप्रसिद्ध बुद्ध चैत्यगृह के टीले के नीचे ही दो सूचना पटल लगे हुए हैं, जिसमें से एक में सुप्रसिद्ध बुद्ध चैत्यगृह के विषय में संक्षिप्त जानकारी लिखी हुई है, वहीं दुसरे सूचना पटल में स्पष्ट चेतावनी लिखी गई है, जिसके अनुसार संरक्षित स्मारक, निषेधित तथा नियंत्रित प्रदेश प्राचीन स्मारक, पुरातत्व स्थल तथा अवषेश अधिनियम 1958 के अनुसार इस स्मारक को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। साथ ही इस (अधिनियम 2010 के अनुसार यदि कोई भी इस स्मारक को क्षति पहुंचाता, नष्ट करता, विलय अथवा परिवर्तित करता, कुरुप करता, खतरे में डालता या दुरुपयोग करता और ऐसे संरक्षित स्मारक के किसी भी शिल्पकृति अथवा शिलामूर्ति अथवा प्रतिमा अथवा उभरा हुआ शिलाचित्र अथवा शिला षासन अथवा ऐसी कोई भी वस्तु को अलग करके ले जाता है, तो ऐसे लोगों को इस अपकृत्य के लिए 2 वर्ष तक कारावास या रु.1 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनो प्रकार से दण्डित किया जा सकता है।) इस कानून के नियम 20 ए के अनुसार संरक्षित स्मारक से सभी दिषाओं से एक सौ मीटर का क्षेत्र निषेधित प्रदेष घोषित किया गया है, इस क्षेत्र में किसी प्रकार के इमारत में निर्माण के लिए अनुमति नहीं है। वहीं कानून के नियम 20 बी के अनुसार यह घोषित किया गया है कि निषेधित प्रदेष से सभी दिषाओं से दो सौ मीटर तक के क्षेत्र (संरक्षित स्मारक अथवा संरक्षित प्रदेष से सभी दिषाओं से तीन सौ मीटर) नियंत्रित प्रदेष है। इस प्रदेष में किसी प्रकार के इमारतों का निर्माण अथवा पुर्ननिर्माण अथवा मरम्मत अथवा नवीनीकरण कार्य राज्य स्मारक प्राधिकार में पूर्वानुमति के बिना नहीं करना चाहिए। उपरोक्त नियमों का उलंघन करने वालो को इस कानून के अनुसार 2 वर्ष तक विस्तृत कारावास या रु.1 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनों प्रकार से दण्डित किया जा सकता है। सूचना पटल में लगे उक्त स्पष्ट निर्देषों के बावजुद न केवल छग राज्य के एकमात्र सुप्रसिद्ध बुद्ध चैत्यगृह के उपर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, बल्कि उक्त पुरातत्व स्थल पर अलग अलग जगहों पर स्थित षिवलिंग सहित अन्य षिल्पकृति, षिलामूर्तियों के आस पास भी निर्माण कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। यहां कराए जा रहे निर्माण कार्य से संबंधित एक भी सूचना पटल नहीं लगा हुआ है जिससे यह ज्ञात हो सके कि उक्त निर्माण कार्य कौन करा रहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण कार्य कोण्डागांव जिला प्रषासन के द्वारा करवाया जा रहा है। जिला प्रषासन का उक्त कृत्य साफ जाहिर करता है कि उक्त निर्माण कार्य के पहले जिला प्रषासन के जवाबदार अधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र के संबंध में लगाए गए सूचना पटल का अध्ययन गंभीरतापूर्वक नहीं किया होगा तभी उक्त तरह का गैर जिम्मेदाराना कृत्य कराया जा रहा है । इस मामले में जब पुरातत्व संग्राहक जगदलपुर में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो मौखिक रूप से ज्ञात हुआ कि उनके विभाग से पुर्ननिर्माण हेतु कोई पूर्वानुमति नहीं ली गई है। इसी तरह पुरातत्व विभाग रायपुर के उपसंचालक से बात करने पर उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्हें ग्राम भोंगापाल के पुरातत्व स्थल में हो रहे निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं है। वह क्षेत्र संभाग मुख्यालय जगदलपुर में स्थापित पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008