मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वंय की राशि से दस नग सिलेण्डर देवकर नगर क्षेत्रवासियों के लिए सौपा

*देवकर:-* कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के द्वारा कल सोमवार को स्वयं के व्यय पर दस नग आक्सीजन भरे सिलेंडर को कार्यालय नगर पंचायत देवकर को सीएमओ कोमल ठाकुर को अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सौंपा।जिसमे विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुन्जाम, एल्डरमेन- रोशन अग्रवाल, सतीश ढीमर एवं मिथलेश मिश्रा समेत नगर पँचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।जगौरतलब हो कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक नगर क्षेत्र के अस्पतालों व कोविड सेन्टरों में ऑक्सीजन युक्त सिलेंडर की जरुरत पड़ रही है।जिसके लिए शहरों में मारामारी भी मची हुई है।जिस पर देवकर नगर क्षेत्र में कोविड सेंटर की व्यवस्था हेतु समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री चौबे जी स्वंय की राशि से नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए दस नगर ऑक्सीजन के सिलेंडर का इंतज़ाम कर कोविड सेंटर में उपयोग के लिए नगर पंचायत प्रशासन को सौप दिया है।



