Uncategorized

CM Vishnu Dev Sai ने किए ताबड़तोड़ दौरे, 40 दिन में लगाया रैलियों का शतक, दावा 11 सीटों पर जीतकर आएगी भाजपा

बरुण सखाजी. सह-कार्यकारी संपादक

20 मार्च से 1 मई तक छत्तीसगढ़ में 54 जनसभाएं मुख्यमंत्री ने ली हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में 6 आमसभाएं और रोड शो की कमान संभाली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी अगर देखें तो उन्होंने बस्तर मे 2 सहित सभी ग्यारह लोकसभा सीटों मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी है। सामाजिक सम्मेलनों की यदि बात करें तो लगभग 23 बड़े सामाजिक सम्मेलनों को विष्णु देव साय संबोधित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री अब तक लगभग हर विधानसभा में कम से कम एक जनसभा ली है। कुल मिलाकर चालीस दिन में 95 से ज्यादा बार उन्होंने जनता के समक्ष अपनी बात रखी है। कुल मिलाकर विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आत्मविश्वास से भरपूर मुख्यमंत्री सभी ग्यारह लोकसभा सीट जीतने के प्रति आश्वस्त लगते हैं।
कल दिनांक 1 मई तक के दौरा कार्यक्रम का दिवस वार ब्यौरा

विशाल जनसभा, पण्डरापाठ (चुंदापाठ), जशपुर
दिनांक: 1 मई 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद
– आपस में लड़ रहे कांग्रेसी, अपनी राष्ट्रीय महिला प्रवक्ता का किया अपमान, थाने में रिपोर्ट कराने तक की आई नौबत
– 25 हज़ार नेता और कार्यकर्ता कर चुके हैं अब तक भाजपा प्रवेश
– विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी कांग्रेस को बाहर करना है।

विशाल जनसभा, सीतापुर(सरगुजा)
दिनांक: 1 मई 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद
– महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त जारी हुई। माताएं-बहनें अपना खाता चेक करें।
– नारी न्याय योजना के नाम पर ठगने का काम कर रही कांग्रेस
– सीतापुर में होंगे जनहित के कई विकास कार्य

विशाल जनसभा, सुहेला (रायपुर)
दिनांक: 1 मई 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद
– राजनीति के अपराजेय योद्धा को बनाना है सांसद
– संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के हर वादे होंगे पूरे
– भाजपा जो कहती है, उसे पूरा भी करती है

विशाल जनसभा, चपले (रायगढ़)
दिनांक: 30 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद
– भूपेश ने गरीबों का आवास रोका, हमारी सरकार सांय-सांय बनवाएगी
– कांग्रेसियों का दिमाग खराब हो गया है, आजकल उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं
– 24 में 18 घण्टे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं

विशाल जनसभा, शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा)
दिनांक: 30 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद
– कांग्रेस नेताओं में पहले से दिख रही हार की हताशा
– शिवरीनारायण से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा देखना मेरा सौभाग्य
– हम सभी मोदी जी का परिवार

विशाल जनसभा, अहिवारा(दुर्ग)
दिनांक: 30 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद
– 2047 तक विकसित भारत बनेगा भारत
– मोदी जी गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं
– सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मोदी जी का मूलमंत्र

विशाल जनसभा, करतला (कोरबा)
दिनांक: 29 अप्रैल 2024, सोमवार
प्रमुख संवाद
– कांग्रेस ने वादा खिलाफी की सारी हदें पार कर दी थी।
–  मोदी जी और भाजपा के कारण आदिवासियों का उत्थान हुआ है।
–  अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आदिवासियों के हित के लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया

विशाल जनसभा, रोहरा (मुंगेली)
दिनांक: 29 अप्रैल 2024, सोमवार
प्रमुख संवाद
– यह चुनाव भारत को विश्व के तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का चुनाव
– तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी जनहित के और भी बड़े-बड़े कार्यो को पूरा करेंगे

विशाल जनसभा, बलरामपुर (सरगुजा)
दिनांक: 29 अप्रैल 2024, सोमवार
प्रमुख संवाद
– मोदी जी के पिटारे में भी देश के विकास के लिए बहुत कुछ
– कांग्रेस बहुत बड़ी षड्यंत्रकारी पार्टी
– कांग्रेसी नेताओं में पहले से ही हार की हताशा
– लोकसभा चुनाव में बिगड़े बोल वाले कांग्रेस नेताओं और उनकी पार्टी को सबक सिखाना है । कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है

विशाल जनसभा, कापू (धर्मजयगढ़) रायगढ़ लोकसभा
दिनांक: 28 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद
– अपने परिवार के बीच आया हूं
– कांग्रेस ने 5 वर्षों में प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत पीछे छोड़ा
– हमने 3 महीने में ही मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए
– छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले चुनाव में कांग्रेस को आउट कर दिया और इस बार भी क्लीन बोल्ड होगी

विशाल जनसभा, पहरिया (जांजगीर चांपा)
दिनांक: 28 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद
– भूपेश सरकार में सरकारी संरक्षण और सहयोग से प्रदेश में चलाया जा रहा था सट्टा जुआ
– कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल फिर है बल्कि ज्यादातर जेल की चक्की पीस रहे हैं
– कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया उन्हें केवल अपना वोट बैंक समझा
– आदिवासियों का हित भाजपा में ही संभव है

विशाल जनसभा, बेलगहना (बिलासपुर)
दिनांक: 28 अप्रैल 2024 रविवार
प्रमुख संवाद
– भाजपा जो कहती है वह पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती
– पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज है
– हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता कर रहे हैं भाजपा प्रवेश
– नक्सलवाद से हम मजबूती से लड़ रहे हैं। यदि नक्सली गोली-बारूद की भाषा बोलेंगे, तो उसे भाषा में जवाब मिलेगा। यदि मुख्यधारा में शामिल होना चाहेंगे, तो उनके लिए पुनर्वास नीति लागू होगी

विशाल जनसभा, वाड्रफनगर (बलरामपुर)
दिनांक: 27 अप्रैल 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद
– कांग्रेस में छत्तीसगढ़ को अत्याचार भ्रष्टाचार और अपराध बना दिया था
– सुबह से लेकर रात तक कांग्रेसी हाय पैसा-हाय पैसा करते थे।
– पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर जनता की मांग का मोदी जी ने ख्याल रखा
– यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है

विशाल जनसभा, चिल्हाटी (मस्तूरी) बिलासपुर लोकसभा
दिनांक: 26 अप्रैल 2023, शुक्रवार
प्रमुख संवाद
– भाजपा विकास करती है, कांग्रेस ठगने का काम करती है
– आदिवासी और अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र का विकास मोदी जी और भाजपा ने किया
– बिलासपुर से भाजपा का सांसद बनाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है
– कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है, इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है

विशाल जनसभा, तमनार, रायगढ़
दिनांक: 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद
– विरासत टैक्स के बहाने हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को दूसरों को सौंपने की बात कांग्रेस कर रही है।
– कांग्रेस की सरकार शांति वार्ता करती थी, अब पाकिस्तानियों पर सीधे कार्रवाई होती है।
– पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुमति देकर मोदी जी ने एक और गारंटी पूरी की।
– एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं।

 

विशाल जनसभा, अंबिकापुर
दिनांक: 24 अप्रैल 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद
– आदिवासियों का मान-सम्मान बढ़ाने वाले मोदी जी ही हैं
– मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार वचनबद्ध है
– सरगुजा में फिर से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है
– पिछड़ी जनजाति के विकास के लिए पीएम जनमन योजना लागू की गई।

विशाल जनसभा, पंडरिया (कवर्धा)
दिनांक – 21 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाएंगे
– हमारी नीति भी ठीक है, नियत भी ठीक है
– पूरी कांग्रेस पार्टी शराब के पैसे से चली
– राजनांदगांव में फिर से संतोष पांडेय को जिताना है

विशाल जनसभा, बसना (महासमुंद)
दिनांक – 21 अप्रैल 2024, रविवार
स्थल – अरेकेल, बसना
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस को गरीबों की आह लगी
– मोदी और भाजपा सरकार की योजनाएं हर घर तक पहुंची
– मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महासमुंद लोकसभा की जनता का भी सहयोग हो
–  कांग्रेस लबरा पार्टी है

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, रायपुर
दिनांक – 21 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रेरक भगवान महावीर के तपस्वी जीवन से हमें मानव सेवा की प्रेरणा मिलती है

विशाल जनसभा, बहोरीबंद, कटनी (खजुराहो लोकसभा)
दिनांक – 20 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस को देश से समूल नष्ट करना है
– कांग्रेस के लगभग सभी प्रधानमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
– वीडी शर्मा को 9 लाख से ज्यादा मतों से जिताना है
– भाजपा करती है आदिवासियों का सम्मान, कांग्रेस समझती है बंधुआ मजदूर

विशाल जनसभा, पन्ना (खजुराहो लोकसभा)
दिनांक – 20 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस में भगदड़ मची है
– मध्यप्रदेश की पूरी 29 सीटें जिताकर मोदी जी को देना है
– खजुराहो में कांग्रेस और सपा मैदान छोड़ चुकी है
– सपा की साइकिल पंचर हो गई

 

विशाल नामांकन रैली, जांजगीर-चांपा लोकसभा
दिनांक – 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
– जांजगीर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सबसे बड़े भ्रष्टाचारी
– ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो
– जांजगीर में फिर से भाजपा का सांसद बनाना है
– आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी

विशाल नामांकन रैली, सरगुजा लोकसभा
दिनांक – 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
– सरगुजा संभाग में जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया, अब लोकसभा में भी करना है
– मुद्दाविहीन हो चुकी कांग्रेस जनता को भरमाने का कर रही है षड़यंत्र
– सरगुजा में फिर से भाजपा का सांसद बनाना है
– भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती

विशाल जनसभा, पसान (कोरबा)
दिनांक – 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
-कांग्रेसी झूठ बोलने में माहिर हैं
– कांग्रेस की जहाज में छेद
– महंत परिवार ने कोरबा के विकास के लिए कुछ नहीं किया
– कोरबा लोकसभा में परिवर्तन तय है

 

विशाल जनसभा, बागबाहरा (महासमुंद)
दिनांक – 18 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– घोटालेबाजों को चुनाव में सिखाएंगे सबक
– 2047 तक विकसित भारत बनाना है
– न संविधान बदलेगा, न आरक्षण खत्म होगा
– आदिवासियों को कांग्रेस ने वोट बैंक समझा

विशाल नामांकन रैली, कोरबा लोकसभा
दिनांक – 18 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– जब तक प्रदेश में हमारी सरकार, नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना
– आदिवासी, अनुसूचित जाति, ओबीसी किसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा
– आदिवासियों को वोट बैंक समझने वाली कांग्रेस को सबक सिखाना है
– कोरबा से भाजपा की अनुभवी प्रत्याशी सांसद बनने जा रही हैं

विशाल नामांकन रैली, बिलासपुर लोकसभा
दिनांक – 18 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– लबरा, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को सबक सिखाना है
– भारत जोड़ो यात्रा करने वाले अपने घर को ही नहीं संभाल पा रहे हैं
– बिलासपुर में फिर से भाजपा का सांसद बनाना है
– कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी

रामनवमी एवं महानवमी कार्यक्रम, बगिया (जशपुर)
दिनांक – 17 अप्रैल 2024, बुधवार
समय – दोपहर 01:00 बजे
स्थान – बगिया, रायपुर

 

विशाल नामांकन रैली, रायगढ़ लोकसभा
दिनांक – 16 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद :-
– फिर इस बार मोदी सरकार
– हार निश्चित देखकर बौखला गए हैं कांग्रेसी
– भाजपा के सुशासन की सरकार में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है
– रायगढ़ में फिर से भाजपा का सांसद बनाना है

विशाल जनसभा, सराईपाली (महासमुंद)
दिनांक – 16 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेसी लबरा हैं
– गंगा मैया और महादेव को अपमानित करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाना है
– कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करानी है
– महासमुंद में फिर से भाजपा का सांसद बनाना है

 

विशाल नामांकन रैली, रायपुर लोकसभा
दिनांक – 15 अप्रैल 2024, सोमवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड बनाया
– कांग्रेस को पूरी तरह डुबाना है
– मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, ये तय है
– बृहमोहन को 8 लाख से ज्यादा मतों से जिताना है

विशाल नामांकन रैली, दुर्ग लोकसभा
दिनांक – 15 अप्रैल 2024, सोमवार
प्रमुख संवाद :
-ये चुनाव 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का चुनाव है
-2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का चुनाव है
–  अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है
– विजय बघेल को 6 लाख से ज्यादा मतों से जिताना है

विशाल जनसभा, खैरागढ़
दिनांक – 14 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– सट्टा एप को संरक्षण देने वाले को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया
– भूपेश को ऐसे हराओ कि राजनांदगांव की तरफ नजर भी न उठा सकें
– राजनांदगांव की सीट फिर से मोदी जी की झोली में डालनी है
– ये चुनाव दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है

भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रेस वार्ता, रायपुर
दिनांक – 14 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए संविधान की तरह पवित्र दस्तावेज़ होता है
– हमारा संकल्प पत्र भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का, भारत के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है

बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह, रायपुर
दिनांक – 14 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– बाबासाहेब ने संविधान रूपी ग्रंथ से देशवासियों को शक्ति दी है
– बाबासाहेब की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए पंचतीर्थ का निर्माण कर रही है मोदी सरकार

विशाल जनसभा, जनकपुर (मनेन्द्रगढ़)
दिनांक – 13 अप्रैल 2024, शनिवार
स्थान – जनकपुर
प्रमुख संवाद :-
– पूरी कांग्रेस पार्टी शराब के पैसे से चली
– कांग्रेस डूबता जहाज
– मोदी के हाथों में देश सुरक्षित
– 5 साल कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया

विशाल जनसभा, अण्डी (मरवाही)
दिनांक – 13 अप्रैल 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– गद्दे में सोने वाले भ्रष्ट कांग्रेसी अब सो रहे हैं जेल की जमीन पर
– प्रदेश में अब सुशासन की सरकार
– मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत
– मोदी जी के नेतृत्व में काम करना मेरा सौभाग्य

 

विशाल जनसभा, भैरमगढ़ (बीजापुर)
दिनांक – 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार
स्थान – नेलसनार ग्राम
प्रमुख संवाद :-
– न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी
– कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी जनता
– गोबर का पैसा खा गई कांग्रेस सरकार
– आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता

भव्य रोड शो, जगदलपुर (बस्तर)
दिनांक – 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
– माताओं ने जिस उत्साह से स्वागत किया, ये महतारी वंदन योजना का असर है
– पूरे देश का हर एक बच्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जानता है, मानता है
– महेश कश्यप को बस्तर का सांसद बनाना है
– रोड शो में उमड़े जनसैलाब से मिले आत्मीय प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ

दादा नकुल देव ढीढी जी की 110वीं जयंती कार्यक्रम, तुमगांव महासमुंद
दिनांक – 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
– दादा नकुल देव जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हमें जनसेवा करना है
– अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करूँ, परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी और दादा नकुल देव जी से यह आशीर्वाद लेने आया हूँ
– दादा नकुल देव ने समाजसेवा और लोकहित के लिए अपना जीवन समर्पित किया
– दादा नकुल देव ने समाज को निःस्वार्थ भाव से अपने 150 एकड़ जमीन को दान कर दिया

विशाल जनसभा, मैनपुर (गरियाबंद)
दिनांक – 11 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– लखमा के बिगड़े बोल पर बोले मुख्यमंत्री, कांग्रेसियों का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन
– चायवाले का बेटा प्रधानमंत्री, ये कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं
– कभी खत्म नहीं होगा आरक्षण, वोट के लिए भ्रम फैला रहे हैं कांग्रेसी
– आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा

विशाल जनसभा, मुढ़ीपार (डोंगरगढ़)
दिनांक – 11 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– भूपेश बघेल को मजा चखाना है
– जिस ऊपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
– भूपेश ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा
– आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की तरफ नजर उठा के भी न देख सकें, ऐसे हराना है

माँ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन-पूजन, डोंगरगढ़
दिनांक – 11 अप्रैल 2024, गुरुवार
समय – सायं 06:30 बजे

विद्यासागर महाराज जी को श्रद्धांजलि, डोंगरगढ़
दिनांक – 11 अप्रैल 2024, गुरुवार
समय – सायं 07:30 बजे
स्थान – चंद्रगिरि पर्वत, डोंगरगढ़

विशाल जनसभा, सलवाह-बम्हनी-गोपापुर(मंडला लोकसभा)
दिनांक – 10 अप्रैल 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :-
–  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में बढ़ाया 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान
-भाजपा ने किया आदिवासियों का सम्मान, कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह किया इस्तेमाल
–  श्रद्धेय अटल जी ने आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया
– अबकी बार 400 पार, फिर से चुनेंगे मोदी सरकार

चेट्रीचंड्र महोत्सव, रायपुर
दिनांक – 10 अप्रैल 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :-
– सिंधी समाज के भाइयों-बहनों को चेट्रीचंड्र की शुभकामनाएं
– देश की अर्थव्यवस्था में सिंधी समाज की मुख्य भूमिका

 

सरहुल सरना महोत्सव, जशपुर
दिनांक – 9 अप्रैल 2024, मंगलवार
स्थान – वनवासी कल्याण आश्रम
प्रमुख संवाद :-
– आदिवासी शिव-पार्वती की उपासना करते हैं, आदिवासियों से बड़ा हिंदू कोई नहीं है
– आदिवासियों को विधर्मियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है
– आदिवासियों के हित के लिए हरदम खड़ी है भाजपा सरकार
– हम आदिवासी प्रारम्भ से ही प्रकृति और शक्ति दोनों की पूजा करते हैं

विधानसभा स्तरीय बैठक, जशपुर
दिनांक – 9 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद :-
– लोकसभा चुनाव में पूरी तन्मयता से काम करना है
– सरकार की उपलब्धियों को लेकर हर घर तक जाएं कार्यकर्ता
– रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है
– विधानसभा चुनाव की भांति कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें

 

विजय संकल्प शंखनाद महारैली, बस्तर
दिनांक – 8 अप्रैल 2024 सोमवार
प्रमुख संवाद :-
– मोदी जी का बस्तरवासियों से है अटूट प्रेम
– बस्तरवासियों ने मोदी जी को अपना पूरा आशीर्वाद दिया
– मोदी जी ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को देश का राष्ट्रपति और आदिवासी के बेटे को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया
– पीएम मोदी के आशीर्वाद से सांय-सांय हो रहा सब काम

कार्यकर्ता सम्मेलन, पत्थलगांव
दिनांक – 7 अप्रैल 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया, भारत की बढ़ाई शान – विष्णु देव साय
– विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग से कांग्रेस का सूपड़ा साफ किये, अब लोकसभा में भी करना है
– रायगढ़ लोकसभा में भाजपा की होगी रिकॉर्ड मतों से जीत
– हमने मोदी की गारंटी का सभी प्रमुख वादा पूरा किया

 

कार्यकर्ता सम्मेलन, कुनकुरी
दिनांक – 6 अप्रैल 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता खोलने भी नहीं देना है – विष्णु देव साय
– भाजपा में साधारण कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं
– कांग्रेस पार्टी में भारी बिखराव है, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है
– कांग्रेस में हार की हताशा साफ दिख रही है

विशाल जनसभा, कवर्धा
दिनांक – 6 अप्रैल 2024, शनिवार
स्थान – कवर्धा
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस ने कवर्धा को अशांत कर दिया, हिन्दू ध्वज और सनातनियों का अपमान किया
– भूपेश को ऐसे हराना है कि राजनांदगांव की तरफ देख भी न सके
– भूपेश बघेल को भगाने के लिए राजनांदगांव लोकसभा की जनता ने कस ली है कमर
– भ्रष्टाचार का विश्व रिकॉर्ड बनाया पिछली कांग्रेस सरकार ने

नामांकन रैली, राजनांदगांव लोकसभा
दिनांक – 4 अप्रैल 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :-
– मोदी पर लाठी, छत्तीसगढ़ की जनता पर लाठी चलाने जैसा
– नरवा घुरवा बाड़ी का गोबर तक खा जाने वाले अब खा रहे हैं जेल की हवा
– भाजपा का सुशासन देख कांग्रेसियों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है
– भूपेश की जमानत जब्त होनी चाहिए

कार्यकर्ता सम्मेलन, अशोक वाटिका (बिलासपुर)
दिनांक – 4 अप्रैल 2024, गुरुवार
स्थान – अशोक वाटिका, बिरकोना रोड
प्रमुख संवाद :-
– हार सामने देखते हुए मोदी जी पर अमर्यादित बयान दे रहे हैं कांग्रेसी नेता
– मुलायम गद्दे में सोने वाले भ्रष्टाचारी आज जेल की हवा खा रहे हैं
– भाजपा के पक्ष में माहौल, जीतेंगे सभी 11 सीटें
– भाजपा सरकार में काम सांय-सांय, कांग्रेस टांय-टांय

नामांकन रैली, महासमुंद लोकसभा
दिनांक – 3 अप्रैल 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :-
– चरणदास के बयान पर बिफरे विष्णुदेव साय, कहा – पहिला लाठी मोला मारव
– प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी अशोभनीय और शर्मनाक
– मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार
– कांग्रेस के घटिया बयान का करारा जवाब जनता ही फिर से देगी

विशाल जनसभा, पवनी (बिलाईगढ़)
दिनांक – 3 अप्रैल 2024, बुधवार
स्थान – नगर पंचायत पवनी
प्रमुख संवाद :-
– महतारी-बहिनी मन अपन खाता चेक करव, आज महतारी वंदन योजना के दूसरा किश्त जारी हो चुके हे
– मोदी जी के खिलाफ अपशब्द कहने वालों को देश की जनता करारा जवाब देना जानती है
– मोदी जी दिन-रात 140 करोड़ भारतवासियों की चिंता करते हैं
– मेरी सरकार में हर काम सांय-सांय हो रहा है

 

नामांकन रैली, कांकेर लोकसभा
दिनांक – 2 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस को ऐसे हराओ कि कोई उसका नाम भी न ले
– कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त करानी है
– कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को सट्टा-जुआ का लत लगा दिया
– कांग्रेस को लोग बोल रहे हैं बाय – बाय

विशाल जनसभा, परपोड़ी (बेमेतरा)
दिनांक – 2 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रमुख संवाद :-
– भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा
– दुर्ग लोकसभा सीट में पिछले बार से भी ज्यादा मतों से जीतेगी भाजपा
– कांग्रेस को सबक सिखाना है
–  कांग्रेसियों में मची पार्टी छोड़ने की होड़, जनता करेगी बाय-बाय

विशाल जनसभा, केशकाल, हरवेल ग्राम(कोंडागांव)
दिनांक – 31 मार्च 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– विधानसभा में उखाड़ फेंका था अब लोकसभा में भी कांग्रेस का नामोनिशान मिटाना है
– छत्तीसगढ़ के बेटे-बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले जाएंगे जेल
– कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को बेघर करने का पाप किया
– कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया था

विशाल जनसभा, पखांजूर, कांकेर (बांदे ग्राम)
दिनांक – 31 मार्च 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस के कार्यकाल में शराब के 2 कॉउंटर, एक भूपेश और दूसरा सोनिया के लिए
– वादाखिलाफी कांग्रेस की फिदरत, उनका मूल चरित्र भ्रष्टाचार
– भूपेश ने युवा पीढ़ी को सट्टे के लत लगाई
– डबल इंजन की सरकार में विकास के काम भी डबल रफ्तार से हो रहे

विशाल जनसभा, नगरी (धमतरी)
दिनांक – 31 मार्च 2024, रविवार
प्रमुख संवाद :-
– भाजपा सरकार में सब काम हो रहा सांय-सांय, कांग्रेस का हो रहा बाय-बाय
– लोकसभा चुनाव के बाद सभी वादों को पूरा करेंगे सांय-सांय
– कांग्रेस को मटियामेट कर देना है
– भूपेश बघेल ने देवों के देव महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा

 

“विजय बूथ अभियान” कार्यक्रम, कांदुल (रायपुर)
दिनांक – 30 मार्च 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– हर घर में भाजपा का झंडा लगाना है
– मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है
– भाजपा का कमल निशान घर-घर तक पहुंचाना है
– कांग्रेस का पूरा सफाया करना है

 

कार्यकर्ता सम्मेलन, कोंडागांव
दिनांक – 30 मार्च 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और घोटाले का चारागाह बना दिया था
– एक छोटे से गांव का आदिवासी बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री है, ये सब भाजपा में ही संभव है
– कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने विधानसभा चुनाव जीता, अब लोकसभा की बारी है
– PSC के घोटालेबाज नहीं बचेंगे, सभी को जेल जाना होगा

विशाल जनसभा, पखांजूर,बांदे ग्राम (कांकेर)
दिनांक – 30 मार्च 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस के कार्यकाल में शराब के 2 कॉउंटर, एक भूपेश और दूसरा सोनिया के लिए
– वादाखिलाफी कांग्रेस की फिदरत, उनका मूल चरित्र भ्रष्टाचार
– भूपेश ने युवा पीढ़ी को सट्टे के लत लगाई
– डबल इंजन की सरकार में विकास के काम भी डबल रफ्तार से हो रहे

जनसभा, डौंडीलोहारा(बालोद)
28 मार्च 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :
– महीने की पहली ही तारीख को देंगे महतारी वंदन योजना की राशि
– शराब के एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार और – दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल को जाता था
– कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है
– कांग्रेस पार्टी का एटीएम बन गया था छत्तीसगढ़

जनसभा,  गुंडरदेही, सुरेगांव ग्राम (बालोद)
दिनांक – 27 मार्च 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :-
– खनिज और वनोपज से भरपूर छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे
– हर गारंटी को पूरा करेगी हमारी सरकार
– बालोद की धरती से ही हमने प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के खाते में धान खरीदी की अंतर की राशि अंतरित की
– कांकेर से भोजराज नहीं विष्णुदेव चुनाव लड़ रहे हैं

नामांकन रैली, जगदलपुर (बस्तर)
दिनांक – 27 मार्च 2024, बुधवार
सभास्थल – लाल मैदान, जगदलपुर
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस के राज में कवासी के मंत्री रहते शराब घोटाला हुआ, उनकी राजनीती अंतिम चरणों में
– बस्तर से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है, उसकी जमानत जब्त करानी है
– आदिवासियों की विरोधी है कांग्रेस
– बस्तर और छत्तीसगढ़ का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है

जनसभा, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर (कांकेर)
दिनांक – 23 मार्च 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– कांग्रेस सरकार शराब दुकान का पैसा सोनिया को भेज रही थी
– भोजराज को सांसद बनाओ, वे भूत भगा देंगे
– हमारी सरकार 5500 रूपये में तेंदूपत्ता खरीदेगी और खरीदी के लिए 15 दिन का समय भी होगा
– जनता का अमूल्य वोट पाकर कांग्रेस ने केवल घोटाला किया

कार्यकर्ता सम्मेलन, बकावंड (बस्तर)
दिनांक – 23 मार्च 2024, शनिवार
प्रमुख संवाद :-
– भूपेश सरकार में शराब के दो काउंटर थे, एक का हिसाब सरकार के पास और दूसरे का हिसाब सोनिया-राहुल के पास था
– बस्तर में भाजपा का सांसद बनाना है, पिछली बार के भूल को सुधारना है
– राज्य में भाजपा की सरकार बनाकर एक इंजन ठीक किया, अब दिल्ली पुनः डबल इंजन की सरकार बनाना है
– महादेव एप मामले में भूपेश बघेल पाक-साफ़ हैं तो और भी बड़ी जांच की मांग करें

कार्यकर्ता सम्मेलन, डोंगरगांव (राजनांदगांव)
दिनांक – 22 मार्च 2024, शुक्रवार
प्रमुख संवाद :-
– हमने 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की, जिसका पैसा भूपेश बघेल के भी खाते में गया है
– मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है हमारी सरकार
– गूगल में 508 करोड़ लिखकर डालोगे तो भूपेश बघेल का नाम आता है
– कांग्रेस ने कोयला, रेत, शराब, सरकारी जमीन सबमें घोटाला किया

कार्यकर्ता सम्मेलन, राजनांदगांव
दिनांक – 22 मार्च 2024, शुक्रवार
सभास्थल – शिवनाथ वाटिका, राजनांदगांव
प्रमुख संवाद :-
– भूपेश को ऐसे हराओ कि वे दोबारा राजनांदगांव को तरफ न देखें
– कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को चारों तरफ से लूटा
– पाटन की जनता अपने विधायक को खोज रही है और उनके विधायक यहाँ राजनांदगांव के लोगों को ठगने आए हैं
– छत्तीसगढ़ को लूटने वाले भूपेश बघेल को राजनांदगांव की जनता सबक सिखाएगी

कार्यकर्ता सम्मेलन, सुकमा (बस्तर)
दिनांक – 21 मार्च 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :
– भाजपा की सरकार में सुकमा ग्राम पंचायत से सीधे जिला बना
– कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया
– 3 महीने में बहुत काम किया, आगे भी करेंगे
– पिछली कांग्रेस सरकार ने सुकमा के विकास को रोक दिया

कार्यकर्ता सम्मेलन, चित्रकोट (बस्तर)
दिनांक – 21 मार्च 2024, गुरुवार
प्रमुख संवाद :
– हमारी सरकार ने 100 दिनों में मोदी की प्रमुख गारंटियों को पूरा किया
– आप बस्तर में भाजपा का सांसद बनाइये, यहाँ के विकास के लिए हम बहुत कुछ करने वाले हैं
– बस्तर का उज्ज्वल भविष्य अब डबल इंजन सरकार के हाथों में है
– आदिवासियों को ठग ठग कर उनका वोट लेती रही कांग्रेस

कार्यकर्ता सम्मेलन, बेनूर (नारायणपुर)
दिनांक – 20 मार्च 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :
– बस्तर को कांग्रेस सरकार में नहीं मिला केंद्रीय योजनाओं का लाभ
– बस्तर लोकसभा में इस बार परिवर्तन तय है
– मात्र 100 दिनों में हमने मोदी की प्रमुख गारंटियों को पूरा करके दिखाया
– बस्तर के विकास को लेकर हमारी विशेष नजर है

कार्यकर्ता सम्मेलन, चितालंका (दंतेवाड़ा)
दिनांक – 20 मार्च 2024, बुधवार
प्रमुख संवाद :
– मेरा सौभाग्य है कि माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर लोकसभा के प्रचार अभियान की शुरुआत करने का अवसर मिला
– अब की बार 400 पार तय है
– डबल इंजन सरकार बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है
– अकेले दंतेवाड़ा विधानसभा से 25 हजार की लीड दिलाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताना है

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button