Uncategorized

Oxytocin In Milk: दूध में हो रहा ऑक्सीटोसिन का गलत इस्तेमाल, दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट, 2018 में केंद्र सरकार ने किया था बैन

Oxytocin In Milk: दूध रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली काफी महत्वपूर्ण चीज है। सुबह की चाय से लेकर रात तक इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जिस दूध का आप सेवन कर रहे हैं वो कितना सुरक्षित है। दरअसल, पूरे देश में गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का अंधाधुंध इस्तेमाल हो रहा है। जिसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मामले में ऑक्सीटोसिन के इस्तेमाल की जांच करने को कहा है। कोर्ट ने कहा-ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाना पशुओं के साथ क्रूरता है। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस समेत अन्य एजेंसियों को डेयरी कॉलोनियों में ऑक्सीटोसिन के गलत उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Read More: Mahanaaryaman Scindia: चुनाव प्रचार के दौरान अनोखे अंदाज में नजर आए महाआर्यमन सिंधिया, आदिवासियों के साथ बातचीत कर बनाया खाना

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल हुई है। जिसमें रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो दूध दिल्ली में सप्लाई हो रहा है उसमें ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे केंद्र सरकार 2018 में बैन कर चुकी है। तब सरकार की ओर से दावा किया गया था कि दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए मवेशियों पर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे ना केवल मवेशियों बल्कि दूध का सेवन करने वाले लोगों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है।

Read More: Rahul Gandhi And Kharge On Terror Attack : कायराना और शर्मनाक है वायुसेना की गाड़ी पर हुआ हमला, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की हमले की निंदा 

सेहत के लिए है खतरनाक

बता दें कि भारत में 65 फीसदी डेयरी फॉर्म ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल कंसंट्रेट फीडिंग में करते हैं। वहीं 13 फीसदी दूध बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। ऑक्सीटोसिन वैसे तो प्यार बढ़ाने वाला प्राकृतिक हॉर्मोन है, मगर इसे आर्टिफिशियल तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह सेहत का खतरनाक भी बन सकता है। हालांकि, सरकार ने इसकी खुलआम बिक्री पर रोक लगा रखी है, मगर मेडिकल स्टोर्स पर यह अब भी धड़ल्ले से बिकती है।

Read More: Rahul Gandhi MP Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा कल, इन दो लोकसभा सीट से करेंगे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश 

ऑक्सीटोसिन वाला दूध पीने से बच्चों का हाजमा खराब

Oxytocin In Milk: ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगे दूध को पीने से 5 साल तक के बच्चों का पाचन खराब हो सकता है। उनकी आंखों पर चश्मा चढ़ सकता है। 5 से 15 तक के बच्चों का विकास बाधित हो सकता है। 15 से 30 साल के युवाओं में हॉर्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिसे चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन की शिकायत हो सकती है। ऐसा दूध पीने से प्रेग्नेंट महिलाओं में अबॉर्शन का खतरा बढ़ जाता है। उनकी इम्युनिटी बिगड़ सकती है। उन्हें स्तन कैंसर तक का भी खतरा हो सकता है। वहीं, 45 पार के लोगों को ऐसा दूध पीने से पेट हमेशा खराब रह सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button