Uncategorized

Mahanaaryaman Scindia: चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज में नजर आए महाआर्यमन सिंधिया, आदिवासियों के साथ बातचीत कर बनाया खाना

गुना। Mahanaaryaman Scindia: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव कराएं जा रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तो वहीं स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं। जिसके पहले और दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब 7 मई को तीसरे चरण के मतदान होने को हैं। वहीं राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे भी चुनावी मैदान में उतर चुकें हैं जो अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जहां आदिवासियों के साथ खाना बनाते नजर आ रहे हैं। उनका ये अनोखा अंदाज चर्चा में बना हुआ है।

Read More: Rahul Gandhi MP Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा कल, इन दो लोकसभा सीट से करेंगे आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश

दरअसल, केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। जिनके चुनाव प्रचार के लिए बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने मैदान में उतरे में हैं। इस बीच महाआर्यमन सिंधिया शेखपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आदिवासियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के साथ मिलकर खाना भी बनाया जिसका वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: CM Sai Today Program : आज इन 2 सभाओं को संबोधित करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, पार्टी के पक्ष में करेंगे वोट करने की अपील 

 Mahanaaryaman Scindia:  इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मैं अपने आदिवासी लोगों के साथ समय बिताकर वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं। आज मैंने उनसे उनके मुद्दों और मांगों के बारे में बातचीत की। हमने एक साथ भोजन करने का फैसला किया।”  इसके  साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम एक साथ खाना खाते हैं, तो लोगों के बीच प्यार और बंधन बढ़ता है।”

 

गुना, मप्र : प्रचार के दौरान सिंधिया के बेटे का दिखा अनोखा अंदाज
पिता के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान शेखपुर गांव में बनाया खाना
महाआर्यमन सिंधिया के खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Guna | #MadhyaPradesh | #MPNews | #JyotiradityaScindia | #MahanaaryamanScindiapic.twitter.com/b2GsEH1LlV

— IBC24 News (@IBC24News) May 5, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button