आज अहिवार विधानसभा अंतर्गत प्रातः 8 गोयल फर्निचर के सामने
आज अहिवार विधानसभा अंतर्गत प्रातः 8 गोयल फर्निचर के सामने
भिलाई-3, के लोकप्रिय सांसद एवं प्रत्याशी श्री Vijay Baghel जी द्वारा बनाई चाय पी व भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल के सदस्यों संग चाय पे चर्चा कर बेहद खुशी का अनुभव हुआ। राष्ट्र की प्रगति के संबंध में सभी के विचार अभिनंदनीय है।
भाजपा का संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब, नए भारत की रूप रेखा है। यह देश सेवा का रोड मैप और प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी के नेतृत्व में विकसित भारत की गारंटी है।
चाय पे चर्चा के दौरान उपस्थित सदस्यों से भाजपा का संकल्प पत्र वितरित कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्राप्त करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भिलाई जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा जी, श्री संजय श्रीवास्तव जी प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता भाजपा, श्री प्रेमलाल साहू जी महामंत्री भाजपा, श्री रविशंकर सिंह जी संयोजक अहिवारा, श्री शशिकांत बघेल जी पूर्व अध्यक्ष न.पा.प. भिलाई-चरोदा, श्री प्रभुनाथ बैठा जी अध्यक्ष, भोजपुरी परिषद छ.ग.,श्री रामउपकार तिवारी जी जिला उपाध्यक्ष व चरोदा मंडल प्रभारी श्रीमती सुषमा जेठानी जी, श्रीमती चन्द्रकांता मांडले जी पूर्व महापौर न.पा.नि. भिलाई-चरोदा, श्रीमती सीता साहू जी पूर्व महापौर न.पा.नि. भिलाई-चरोदा,श्री धनंजय कोर्सेवाड़ा जी,श्री फ़िरोज़ फरुकी जी,श्री खिलावन वर्मा जी,श्री दिलीप पटेल जी व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे|
कपड़ा निकालने गई थी तभी करेंT के चपेT में आने से मौT
सबका संदेश चैनल को FREE में सब्सक्राइब करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे👉https://www.youtube.com/channel/UC1_h_FlUBnASztCZ2Fhb2Fg?sub_confirmation=1