Uncategorized

Bore Basi Chhattisgarh: प्रदेश में आज कांग्रेसी खाएंगे बोरे-बासी.. बैज की अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट करें फोटो, मची हैं सियासत

रायपुर: आज एक मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेश में सियासत तेज हो चुकी हैं। (Bore Basi Diwas Chhattisgarh) सरकार के इंकार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं से अपील किया हैं कि वे बोरे बासी खाये और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, हमारी सरकार ने श्रमिकों के सम्मान में बोरे-बासी तिहार शुरू किया था। कांग्रेस पार्टी हमेशा श्रमिकों का सम्मान करती हैं। हम सभी बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान करेंगे। बैज ने आगे कहा, भाजपा की सरकार मजदूरों किसानों की सरकार नहीं है। यह उद्योगपतियों की सरकार है, उन्हें संस्कृति से मतलब नहीं।

PM Modi Visit Gujarat: PM मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई बड़ी रैलियों को करेंगे संबोधित

दूसरी तरफ साय सरकार के मंत्रियों ने आज बोरे बासी दिवस मनाने से इंकार कर दिया हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और रामविचार नेताम ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया हैं। कहा हैं कि, कांग्रेस ने प्रदेश के संस्कृति का अपमान किया हैं।

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़िया रोज बोरे बासी खाते है। कांग्रेस सरकार ने बोरे-बासी का अपमान किया था। (Bore Basi Diwas Chhattisgarh) अधिकारी सरकार के दबाव में काटा चम्मच में बासी खाते थे। यहाँ कांग्रेस सरकार मजदूरों के बोरे-बासी में भी पैसे खा गई। कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का अपमान किया हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने की दलील के साथ पूर्ववर्ती सरकार की तरफ से प्रदेश भर में बोरे-बासी दिवस का आयोजन किया जाता था। तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में यह दिवस हर साल के पहले मई को मनाती थी। (Bore Basi Diwas Chhattisgarh) इस मौके पर राज्य भर के कांग्रेस नेता और अधिकारी-कर्मचारी बोरे बासी खाकर इस दिवस को मनाते थे। एक मई मजदूर दिवस होने की वजह से सरकार की दलील थी कि वह इस माध्यम से श्रम शक्ति को भी नमन कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button