Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : अमित शाह का ‘शायराना’ अंदाज, दिग्विजय सिंह ने भी खेला ‘इमोश्नल कार्ड’, Rajgarh के ‘रण’ में गरमाई सियासत

भोपालः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शायराना अंदाज पर मध्यप्रदेश में इन दिनों जमकर सियासत हो रही है। अमित शाह ने राजगढ़ के खिलचीपुर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की राजनीति से विदाई को लेकर बयान दिया था। जिस पर दिग्विजय सिंह ने इमोश्नल कार्ड खेलने की कोशिश की। अब इस पर सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह से माफी की मांग की है। आखिर क्या है ये पूरा मामला और क्यों दोनों पार्टियां इसे सियासी हथियार बनाने की कोशिश कर रही हैं? इस खबर के जरिए जानते हैं…

Read More : #SarkarOnIBC24 : 24 का रण.. फिर बाहर आया रिजर्वेशन का जिन्न, आखिर लोकसभा चुनाव में कितना असर डालेंगे आरक्षण और जातिवाद के मुद्दे?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में दिया ये वो भाषण है जिस पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। अमित शाह शुक्रवार को राजगढ़ के खिलचीपुर में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को लेकर शायराना आंदाज में राजनीति से विदाई को लेकर ये बात कही थी, जिस पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए इमोश्नल कार्ड खेल दिया। दिग्विजय सिंह ने भावुक होकर कहा कि बीजेपी वाले मेरी अर्थी निकालना चाहते हैं।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मिडिया साइट X पर पोस्ट के जरिए भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया और झूठ बोला। वहीं अब सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह के रवैये पर पलटवार करते हुए उनसे माफी की मांग की है। मोहन यादव ने कहा कि जनता सब जानती है और दिग्विजय सिंह लोगों का ज्यादा समय मूर्ख नहीं बना सकते।

Read More : Top 5 Bollywood Movies: बॉलीवुड की 5 शानदार फ़िल्में.. एक बार देख लेने से ही बदल सकती हैं जिंदगी..

राजगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है। जैसे-जैसे ये तारीख करीब आ रही है। बीजेपी की राजगढ़ सीट पर जीत के लिए घेराबंदी तेज होती जा रही है। अब इसका क्या नतीजा निकलता है ये तो 4 जून को आने वाले परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button