छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शुगर बी.पी. हृदय रोग और नेत्ररोग के लिए नि: शुल्क जांच शिविर आज से शुरू

दुर्ग। हृदय रोग, मधुमेह, नेत्ररोग आदि की नि: शुल्क जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में आज सुबह 10:00 बजे से हेल्थ केम्प का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत् निजी अस्पताल नोवार्टिस हास्पिटल रायपुर के सहयोग से हेल्थ केम्प का आयोजन नवंबर माह की 8 और 22 तारीख और दिसंबर माह में 6 और 20 दिसंबर को किया जाएगा। आम नागरिक इन शिविरों में आकर स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस हेल्थ केम्प में नोवार्टिस अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम द्वारा मधुमेह रोग की जांच के लिए रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट, ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन टेस्ट, नेत्र रोगों की जांच के लिए फंडोस्कोपी, ईसीजी, एनीमिया जांच, फेफ?ों की जांच के लिए स्पाइरो मेट्री जांच, रोग प्रतिरोधक क्षमता और एलर्जी की जांच के लिए आईजीइ (इम्यूनोग्लोब्यूलिन ई) और खून में गुड और बैड कोलेस्ट्राल की जांच के लिए लिपिड प्रोफाईल टेस्ट नि: शुल्क रूप से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button